लंबे और घने बाल खूबसूरती का पैमाना होते हैं। मौसम, गलत हेयर केयर प्रोडक्ट और बालों की सही तरीके से देखभाल न करने की वजह से बाल खराब हो जाते हैं। बाल झड़ने लगते हैं। ड्राई हो जाते हैं। बालों की ग्रोथ रूक जाती है।
बालों को हेल्दी रखना बेहद मुश्किल काम है। आपको पता होना चाहिए कि बालों में किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही, हेयर वॉश से लेकर प्रोडक्ट्स का ध्यान रखें। आज इस आर्टिकल में हम आपको हेल्दी बालों के लिए टिप्स देंगे। साथ ही, बताएंगे कि बालों में किन चीजों का उपयोग करना चाहिए।
बालों को हेल्दी रखने के लिए तेल का इस्तेमाल करें। तेल के उपयोग से बालों को पोषण मिलता है। तेल लगाने से बाल फ्रिजी नहीं होते हैं। बालों की ग्रोथ होती है। हफ्ते में कम से कम 2 बार बालों में तेल लगाकर मसाज करें। बालों में नारियल, सरसों और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। अपने हेयर टाइप और कंडीशन के अनुसार तेल चुनें। बालों में तेल कैसे लगाएं-
बालों के लिए हेयर मास्क फायदेमंद होता है। हेयर मास्क बाजार में मिलते हैं। आप चाहें, तो इसे घर पर भी बना सकती हैं। हेयर मास्क झड़ते बालों से लेकर ड्राई बालों की समस्या को कम करता है। हेयर मास्क बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: हमेशा चमकते रहेंगे बाल, ऐसे करें उनकी देखभाल
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में बालों की ग्रोथ को अच्छा रखने के लिए घर पर बनाएं ये 3 हेयर मास्क
हेल्दी बालों के लिए ये टिप्स फॉलो करें।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।