चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए हम सभी अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश करते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि जो भी तरीके हम इस्तेमाल करते आए हैं वो असरदायक हो। वहीं बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट या पार्लर में कराए गए ट्रीटमेंट से चेहरा सुंदर नजर आएगा। ऐसे में अक्सर लोग लंबे समय से चलते आ रहे घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। कई सारी लड़कियां हैं जो आज भी अपर लिप्स के बालों को निकालने के लिए बेसन के लेप का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन क्या यह असरदायक है? इसकी जानकारी हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम से जानी। साथ ही यह भी जाना कि क्या बेसन के लेप से बाल बिल्कुल साफ हो सकते हैं। आइए आर्टिकल में आपको बताते हैं।
बेसन में नेचुरल एक्सफोलिएटिंग (exfoliating) गुण होते हैं। जब इसे किसी अन्य सामग्री के साथ मिलाकर पेस्ट बनाया जाता है और त्वचा पर लगाया जाता है, तो यह सूखने पर सख्त हो जाता है। जब आप इस सूखे हुए पेस्ट को रगड़कर हटाते हैं, तो यह त्वचा की ऊपरी परत पर मौजूद छोटे, मुलायम और कमजोर बालों को खींचकर निकाल सकता है, लेकिन आपको स्किन पर रेडनेस या अन्य दिक्कते हो सकती हैं। इसलिए इसे हल्के हाथों से ही रब करें।
बेसन का पेस्ट अपर लिप्स के मोटे या गहरे बालों को पूरी तरह से नहीं हटा सकता। यह केवल बहुत ही हल्के और पतले बालों पर थोड़ा असर दिखा सकता है। यह बालों की जड़ को कमजोर नहीं करता, इसलिए बाल वापस उग आते हैं। इसलिए यह सिर्फ आपके अपर लिप्स के ऊपरी बालों को साफ कर सकता है। ऐसे में आपको पार्लर जाकर वैक्सिंग या थ्रेडिंग से बाल निकालने की जरूरत है। तभी आपके अपर लिप्स की स्किन साफ नजर आएगी।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए थ्रेडिंग, वैक्सिंग या रेजर किसके इस्तेमाल से नहीं होती स्किन खराब, एक्सपर्ट से जानें
आप बेसन का इस्तेमाल चेहरे के किसी भी हिस्से पर कर सकती हैं। बस एक बार एक्सपर्ट राय जरूर लें। इससे आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से इसके इस्तेमाल का सही तरीका पता चल जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Upper Lips Hair Remove: होठों के ऊपर आते हैं अनचाहे बाल, तो पार्लर जानें की बजाए घर पर ऐसे करें इन्हें साफ
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही एक्सपर्ट सलाह लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।