नाक के ब्लैकहेड्स से हैं परेशान? ट्राई करें ये होम रेमेडीज

इस आर्टिकल में हम आपको एक आसान और असरदार घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप नाक के ब्लैकहेड्स को साफ कर सकती हैं।
blackheads

नाक पर ब्लैकहेड्स होना एक आम समस्या है और इसका असर आपकी सुंदरता पर भी पड़ता है। ब्लैकहेड्स पोर्स (रोमछिद्रों) में तेल, डेड स्किन और गंदगी के जमने की वजह से होते हैं, और हवा के संपर्क में आने पर ये काले पड़ जाते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए होम रेमेडीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम द्वारा बताए गए कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से इस समस्या से निजात पा सकती हैं।

दालचीनी और शहद की मदद से करें ब्लैकहेड्स साफ

दालचीनी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो ब्लैकहेड्स की समस्या को कम करने का काम करते हैं। वहीं, दालचीनी को शहद के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से यह नाक के बैक्टीरिया को हटाकर रोमछिद्रों की अच्छी तरह से सफाई करता है।

cinnamons

सामग्री

  • 1 चम्मच दालचीनी पाउडर
  • 2 चम्मच शहद

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में दालचीनी पाउडर लें और इसमें शहद मिलाएं।
  • इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को नाक के ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं।
  • इसे 15-20 मिनट तक रहने दें और इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 1-2 बार लगा सकती हैं।

इस उपाय को आजमाने से पहले चेहरे को गर्म पानी की भाप दें। यह नाक के पोर्स को खोलने का काम करेगा, जिससे ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाएंगे।

blackheads

इन बातों का रखें ध्यान

  • चेहरे को दिन में दो बार जरूर धोएं, साथ ही नाक की सफाई सुबह और रात दोनों समय अच्छी तरह से करें।
  • ब्लैकहेड्स को उंगलियों से न दबाएं, ऐसे करने से दाग-धब्बे हो सकते हैं।
  • सही स्किन केयर या मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें ताकि पोर्स ब्लॉक न हों।

इन आसान और असरदार होम रेमेडीज की मदद से आप आसानी से नाक के ब्लैकहेड्स साफ कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-मेरी नाक पर ब्लैकहेड्स क्यों आते रहते हैं? एक्‍सपर्ट से जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik/her zindagi
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP