herzindagi
Home remedies for dark neck in humid weather

उमस वाली गर्मी में पसीने से काली हो गई है गर्दन? ये 2 आसान घरेलू नुस्खे कर करें ट्राई

यदि उमस वाली गर्मी में आपकी भी गर्दन काली हो गई है और इससे आपका पूरा लुक खराब हो रहा है तो आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिनको आजमाकर आप अपनी गर्दन को एकदम साफ कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-31, 23:47 IST

उमस वाली गर्मी में अक्सर स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स होना आम बात है। दरअसल, नमी और पसीने की वजह से स्किन टैन और बेजान होने लगती है। ऐसे में हमारा पूरा लुक ही खराब हो जाता है। आपने देखा होगा उमस वाली गर्मी में हमें बहुत ज्यादा पसीना आता है। ऐसे में हमारी नेकलाइन के आसपास सबसे ज्यादा पसीना निकलता है। जिसकी वजह से गर्दन बहुत ज्यादा काली पड़ने लगती है। ऐसे में काली गर्दन हमारा पूरा लुक ही खराब कर देती है। कभी-कभी हमें इसकी वजह से शर्मिंदगी भी महसूस करनी पड़ती है। जिसके चलते आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी के बताए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आपकी काली गर्दन साफ हो सकती है। अक्सर हम गर्दन को साफ करने के लिए हम बाजार में जाकर महंगी क्रीम और ब्यूटी ट्रीटमेंट का भी सहारा लेते हैं, लेकिन ज्यादा समय तक इसका भी असर नहीं रहता है। इसके बजाय यह स्किन को नुकसान भी पहुंचाते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खे काफी मददगार साबित होते हैं और इनका स्किन पर कोई बुरा असर भी नहीं होता है। आइए जान लेते हैं आप घर में रखी किन चीजों की मदद से अपनी काली गर्दन को साफ कर सकती हैं।

काली गर्दन को ठीक करने के घरेलू नुस्खे

आप नीचे बताए गए इन घरेलू नुस्खों की मदद से अपनी काली गर्दन को साफ कर सकती हैं। यह आपके लिए काफी अच्छी साबित होंगी।

आलू और नींबू का रस

  • इसके लिए आपको एक कच्चा आलू लेना है।
  • अब आलू को छीलकर आप उसे मिक्सर जार में डाल दें।
  • आलू के एक कपड़े में डालकर उसका जूस निकाल लेना है।

dark neck natural ways

  • अब इस जूस में आपको नींबू का रस डालकर मिक्स करना है।
  • इस घोल को आपको कॉटन की मदद से अपनी गर्दन पर लगाना है।
  • थोड़ी देर इसको लगा रहने देना है।
  • उसके बाद आपको कॉटन को गीला करके उससे गर्दन को साफ कर दें।
  • यह प्रक्रिया आप हफ्ते में दो से तीन बार दोहरा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Dark Neck: 5 रुपये की इस एक चीज की मदद से काली गर्दन जाएगी चमक, जानें कैसे?

कच्चा पपीता और टमाटर का गूदा

  • सबसे पहले आपको एक कच्चा पपीता लेना है।
  • पपीते को पहले अच्छी तरह छील लें और उसके बाद इसके टुकड़े मिक्सर जार में डाल दें।
  • कच्चे पपीते का पल्प निकालने के बाद आपको टमाटर लेकर उसका गूदा निकालकर उसमें मिक्स करना है।
  • अब दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • फिर आपको इस मिश्रण को अपनी गर्दन को साफ करके अप्लाई करना है।

यह विडियो भी देखें

Home remedies for dark neck in humid weather

  • जब यह अच्छी तरह सूख जाए तो इसको आप किसी कपड़े की मदद से हटा दें।
  • और फिर पानी से गर्दन को साफ कर लेना है।
  • इस प्रक्रिया को आपको हफ्ते में दो बार करना है और आपको कुछ हफ्तों में फर्क दिखने लग जाएगा।

ये भी पढ़ें: Black Neck Remedies: काली गर्दन को साफ़ करने के लिए इस तरह करें मुल्तानी मिट्टी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।