herzindagi
skin care tips

काली कोहनी से छुटकारा पाने के अपनाएं ये घरेलू उपाय

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप कोहनी के कालेपन की समस्या को कम कर सकती हैं, साथ ही वे चमकदार भी हो सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-25, 12:07 IST

महिलाएं चेहरे, हाथ-पैर की त्वचा का तो खास ख्याल रखती हैं, लेकिन अक्सर कोहनी को नजरअंदाज कर देती हैं। इस वजह से कोहनी की स्किन ड्राई हो जाती है, वहीं धीरे-धीरे काली भी पड़ने लगती है। यह जहां देखने में खराब लगती है, वहीं इसकी वजह से आपको शर्मिंदगी का शिकार भी होना पड़ता है। इसी के साथ, काली कोहनी की वजह से आप स्लीवलेस कपड़े पहनने में भी हिचकिचाती हैं। यह समस्या कई कारणों की वजह से होती है। वहीं, अगर आप इस परेशानी से जूझ रही हैं और छुटकारा पाना चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू उपायों की मदद से कोहनी का कालापन साफ कर सकती हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम की मदद से कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से आपकी काली कोहनी साफ और चमकदार हो सकती है।

नींबू की मदद से करें काली कोहनी साफ

एक्सपर्ट ने बताया कि नींबू के इस्तेमाल से कोहनी का कालापन साफ हो सकता है, साथ ही ये चमकदार भी हो सकती हैं। नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं, साथ ही इसमें विटामिन सी और साइट्रिक एसिड होता है जो त्वचा के कालेपन को साफ करने का काम करता है।

lemon

नींबू और चीनी का करें इस्तेमाल

सामग्री

  • 1 नींबू
  • 1 चम्मच चीनी

इस तरह करें इस्तेमाल

  • नींबू को आधा काट लें और इसके ऊपर एक चम्मच चीनी छिड़क दें।
  • इसके बाद नींबू को काली कोहनी पर हल्के हाथों से रगड़ें।
  • 5-10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2-3 बार करें।

इसे भी पढ़ें- Home Remedies: रवीना टंडन से सीखें काली कोहनी को साफ करने का आसान घरेलू उपाय  

यह विडियो भी देखें

बेसन, दही और नींबू का पैक

बेसन जहां त्वचा के लिए फायदेमंद है, वहीं इसकी मदद से कोहनी के कालेपन की समस्या भी दूर हो सकती है। यह त्वचा की रंगत सुधारने और उसे चमकदार बनाने में मददगार है।

सामग्री

  • 2 चम्मच बेसन
  • 1 चम्मच दही
  • 1 चम्मच नींबू का रस

इस तरह करें इस्तेमाल

  • ऊपर बताई गई चीजों को बताई गई मात्रा में मिक्स करें।
  • इस गाढ़े पेस्ट को काली कोहनी पर अप्लाई करें।
  • इसे सूखने के बाद रगड़ते हुए धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें।

एलोवेरा जेल और दूध

एलोवेरा त्वचा को नमी देने के साथ ही, कालेपन की समस्या को कम करने का काम करता है। इसी के साथ, दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो काली त्वचा की रंगत सुधारने का काम करता है।

elbow treatment

सामग्री

  • 1 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच कच्चा दूध

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें।
  • इसमें दूध मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को कोहनी पर लगाएं।
  • 20 मिनट रहने के बाद इसे धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 3 बार करें।

इसे भी पढ़ें- एक्सपर्ट से जानें बालों पर एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका, दिखेंगे खूबसूरत और शाइनिंग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik/her zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।