महिलाएं चेहरे, हाथ-पैर की त्वचा का तो खास ख्याल रखती हैं, लेकिन अक्सर कोहनी को नजरअंदाज कर देती हैं। इस वजह से कोहनी की स्किन ड्राई हो जाती है, वहीं धीरे-धीरे काली भी पड़ने लगती है। यह जहां देखने में खराब लगती है, वहीं इसकी वजह से आपको शर्मिंदगी का शिकार भी होना पड़ता है। इसी के साथ, काली कोहनी की वजह से आप स्लीवलेस कपड़े पहनने में भी हिचकिचाती हैं। यह समस्या कई कारणों की वजह से होती है। वहीं, अगर आप इस परेशानी से जूझ रही हैं और छुटकारा पाना चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू उपायों की मदद से कोहनी का कालापन साफ कर सकती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम की मदद से कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से आपकी काली कोहनी साफ और चमकदार हो सकती है।
एक्सपर्ट ने बताया कि नींबू के इस्तेमाल से कोहनी का कालापन साफ हो सकता है, साथ ही ये चमकदार भी हो सकती हैं। नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं, साथ ही इसमें विटामिन सी और साइट्रिक एसिड होता है जो त्वचा के कालेपन को साफ करने का काम करता है।
इसे भी पढ़ें- Home Remedies: रवीना टंडन से सीखें काली कोहनी को साफ करने का आसान घरेलू उपाय
यह विडियो भी देखें
बेसन जहां त्वचा के लिए फायदेमंद है, वहीं इसकी मदद से कोहनी के कालेपन की समस्या भी दूर हो सकती है। यह त्वचा की रंगत सुधारने और उसे चमकदार बनाने में मददगार है।
एलोवेरा त्वचा को नमी देने के साथ ही, कालेपन की समस्या को कम करने का काम करता है। इसी के साथ, दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो काली त्वचा की रंगत सुधारने का काम करता है।
इसे भी पढ़ें- एक्सपर्ट से जानें बालों पर एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका, दिखेंगे खूबसूरत और शाइनिंग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।