चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल आपके चेहरे की सुंदरता को खराब करते हैं। बाजार में इन्हें रिमूव करने की ढेरों क्रीम और अन्य प्रोडक्ट आते हैं, मगर चेहरे के बाल परमानेंट तब ही हट पाते हैं, जब आपने कोई ठीक ट्रीटमेंट लिया हो। इसके लिए बाजार में लेजर ट्रीटमेंट भी हैं, मगर यह ट्रीटमेंट महंगे हैं और सबके इसे नहीं करवा सकते हैं।
इसलिए आप कुछ कुदरती तरीकों से इस समस्या का समाधान पा सकती हैं। आज हम आपको एक ऐसा उबटन बताएंगे, जो चेहरे के बाल को धीरे से रिमूव कर देंगे। आप इस उबटन को घर पर मौजूद चीजों से ही तैयार कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि यह उबटन कैसे बनाया जाता है-
इसे जरूर पढ़ें- घर पर खुद से करें ब्राइडल उबटन फेशियल, चमक जाएगा चेहरा
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच बेसन
- 1 छोटा चम्मच हल्दी
- 1 छोटा चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच गेहूं का आटा
- 1 छोटा चम्मच सरसों का तेल
- पानी जरूरत अनुसार
विधि
- एक बाउल में बेसन (बेसन के फायदे), हल्दी, शहद, गेहूं का आटा, सरसों का तेल आदि डालें और जरूरत के अनुसार पानी डालकर उसका पेस्ट तैयार करें।
- अब इस पेस्ट को ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहना दें।
- 30 मिनट बाद आप चेहरे को आहिस्ता-आहिस्ता हाथों से रगड़ कर उबटन को छुड़ा लें।
- अब आप चेहरे को पानी से वॉश करें और टॉवल से पोछ लें।
- यदि आप हफ्ते में एक बार ऐसा करती हैं, तो आपके चेहरे के बाल कम हो जाएंगे।

इन बातों का ध्यान रखें-
- अगर आपके चेहर पर लंबे बाल हैं, तो वो इस उबटन के इस्तेमाल से एक दिन में ही नहीं गायब होंगे। आपको इस उबटन का इस्तेमाल कई बार करना होगा।
- यदि आपके चेहरे पर घाव है या फिर कोई एलर्जी है, तो भी आपको इस उबटन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- इस उबटन को चेहरे पर लगाकर देर तक न रखें क्योंकि यदि यह पूरी तरह से सूख जाता है, तो इसे रिमूव करने में मुश्किल हाती हैं।
यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो आपको इस उबटन को लगाने से पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से परामर्श करना चाहिए।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।