एलोवेरा जेल स्किन और बालों के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। इसलिए कहा जाता है कि त्वचा को किसी भी प्रकार से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए एलोवेरा जेल को अपने स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए।
ग्लोइंग स्किन के लिए फेस मास्क बेहद फायदेमंद होते हैं। बाजार से फेस मास्क खरीदने के बजाय आप घर पर ही एलोवेरा जेल से बना सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स से लेकर मास्क बनाने का तरीका बताएंगे।
हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा की रंगत निखारने में मदद करता है। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं, जो इंफेक्शन और चोट को ठीक करने का काम करता है।
सालों से ही हल्दी से उबटन बनाकर चेहरे पर लगाया जाता है, ताकि त्वचा साफ के साथ-साथ निखरी हुई नजर आए। आप एलोवेरा जेल और हल्दी से फेस मास्क बना सकती हैं। एलोवेरा जेल से मास्क बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
यह विडियो भी देखें
ग्लोइंग स्किन पाना हम सभी की ख्वाहिश होती है। इसके लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप एलोवेरा जेल में एप्पल साइडर विनेगर से लेकर नीम के पत्तों को मिलाकर मास्क बना सकती हैं।
विटामिन ई कैप्सूल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है। आप एलोवेरा जेल में विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर फेस मास्क बना सकती हैं। यह फेस मास्क में एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होगा, जो आपके चेहरे पर मौजूद किसी भी दाग-धब्बे को हटाने में मदद करेगा। साथ ही, चेहरे पर विटामिन ई के उपयोग से त्वचा स्मूद के साथ-साथ ग्लोइंग नजर आने लगेगी।
इसे भी पढ़ें: त्वचा को ब्राइट बनाने के लिए इस तरह करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
गाजर खाने से आंखों की रोशन बेहतर होती है। क्या आप जानती हैं कि ग्लोइंग और यंगर लुकिंग स्किन पाने के लिए आप चेहरे पर गाजर का इस्तेमाल कर सकती हैं? गाजर में बेटा-केरोटिन पाया जाता है, जो विटामिन ए का फॉर्म है।
जब आप एलोवेरा जेल में गाजर को मिक्स करके, चेहरे पर लगाएंगी तो इससे त्वचा ग्लोइंग के साथ-साथ हेल्दी रहेगी। एलोवेरा जेल और गाजर से फेस मास्क बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
इसे भी पढ़ें: अगर खो गया है आपकी स्किन का निखार, लगाएं ये खास फेस पैक
आप भी इन अलग-अलग तरीकों से घर पर एलोवेरा जेल की मदद से मास्क बना सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।