herzindagi
de tan handmade ubtan for face pic

Face De-Tan Treatment: धूप से काला हो गया है चेहरा, तो घर पर बनाएं ये डी-टैन उबटन

गर्मियों में धूप के कारण त्‍वचा में टैनिंग की समस्या से परेशान हैं  तो आपको भी घर में एक्सपर्ट द्वारा बताए गए डी-टैन उबटन को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2024-05-20, 15:13 IST

तेज धूप के कारण त्‍वचा झुलस जाती है और काली पड़ने लगती हैं। इससे आपकी खूबसूरती भी प्रभावित होती है। सबसे ज्यादा टैनिंग का प्रभाव चेहरे पर ही नजर आता है। कभी गौर कीजिएगा, आपके माथे, आंखों के आस-पास या फिर होंठों के आस-पास टैनिंग के कारण त्‍वचा का रंग काला पड़ने लगता है। जाहिर है, दिखने में यह कितना ज्यादा भद्दा लगता होगा। आपको यह भी बता दें कि त्‍वचा को टैनिंग से बचाया जा सकता है, मगर एक बार टैनिंग हो जाए तो उससे छुटकारा पाना बहुत ही कठिन हो जाता है। 

बाजार में बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं, जो त्‍वचा को सन प्रोटेक्शन देने का दावा करते हैं। कुछ प्रोडक्‍ट्स तो त्‍वचा की टैनिंग को दूर करने के लिए भी होते हैं। मगर उनका प्रभाव कितना होता है यह तो उन्हें इस्तेमाल करने के बाद ही पता चलता है। साथ ही यह प्रोडक्‍ट्स महंगे भी होते हैं, इसलिए उन्हें बार-बार खरीदना बहुत ही मुश्किल हो जाता है और आपके बजट पर भी इसका असर पड़ता है। 

इसलिए हम आपको कुछ प्राकृतिक तरीके से चेहरे की टैनिंग को कम करने की सलाह देंगे और हमारी बात से ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ भी सहमत हैं। वह कहती हैं, "तेज धूप के कारण त्‍वचा में मेलेनिन का प्रोडक्शन अधिक होने लगता है और इसलिए चेहरा काला नजर आने लगता है। कई बार डेड स्किन की परत जमने के कारण भी ऐसा होता है। इसलिए आप मार्केट बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगी तो आपकी स्किन उसमें मौजूद केमिकल की आदी हो जाएगी और जब तक आप इसका इस्तेमाल कर रही हैं, तब तक तो आपको अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिल जाएंगे, मगर इनका प्रयोग बंद करने पर आपको वापस से दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।" 

पूनम जी हमें कुछ ऐसे होममेड उबटन के बारे में आज बताएंगे, जो त्‍वचा के लिए डी-टैन सॉल्यूशन बन सकते हैं। उबटन को बनाने की सारी सामग्रियां आपको घर की रसोई में ही मिल जाएगी। 

इसे जरूर पढ़ें- Face Care: घर पर बनाएं ये उबटन, चेहरे पर आएगी चमक और निखार

de tan ubtan recipes

नीम और तुलसी का उबटन 

सामग्री 

  • 1 मुट्ठी नीम की पत्तियां 
  • 1 मुट्ठी तुलसी की पत्तियां 
  • 1 चुटकी हल्दी 
  • 1 बड़ा चम्‍मच दूध 

विधि 

नीम और तुलसी की पत्तियों को पहले साफ पानी से धो लें और फिर उसे पानी में उबाल लें। इसके बाद इन्‍हें पीस कर लेप तैयार करें और फिर उसमें चुटकी भर हल्दी डालें। इसके बाद आप इस मिश्रण में दूध मिक्स करें और फिर आप इसे चेहरे पर लगाएं। 10 से 20 मिनट बाद आहिस्‍ता-आहिस्‍ता हाथों से उबटन को रब करते हुए चेहरे को वॉश कर लें। 

फायदा- हफ्ते में एक बार आप यह उबटन चेहरे पर लगाएंगी तो आपको बहुत अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे। इससे आपके चेहरे पर ग्लो के साथ-साथ कोमलता भी आएगी। यह एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल होता है, इसलिए त्‍वचा में किसी भी प्रकार के संक्रमण की संभावनाएं भी कम होंगी। 

मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और गुलाब जल 

सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्‍मच मुल्तानी मिट्टी 
  • 1 चुटकी हल्दी 
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल 

विधि 

एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और गुलाब जल आदि लें और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें। अगर आपकी त्‍वचा ऑयली है, तो यह उबटन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। अगर आपकी त्‍वचा ड्राई है, तो आप गुलाब जल की जगह इस होममेड उबटन में गुलाब जल की जगह शहद मिक्स कर सकती हैं। 

फायदा- चेहरे पर बहुत अधिक ऑयल आने पर धूल और गर्द के कण त्‍वचा पर चिपक जाते हैं और इससे भी डेड स्किन की परत जमा होने लगती है और चेहरा काला नजर आने लगता है। ऐसे में आप इस उबटन की मदद से त्‍वचा में हो रहे अतिरिक्त ऑयल के प्रोडक्शन को रोक सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Skin Tightening Solutions: चेहरे की लटकती हुई त्‍वचा में कसाव लाएगा यह उबटन

ubtan for face handmade

चावल का आटा, हल्दी और दही 

सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्‍मच चावल का आटा 
  • 1 बड़ा चम्‍मच दही 
  • चुटकी भर हल्दी 

विधि 

एक बाउल में चावल का आटा, दही और चुटकी भर हल्दी डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्‍स करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद आप चेहरे को हल्‍के हाथों से रब करते हुए उबटन को रिमूव कर दें। इसके बाद आप पानी से चेहरे को साफ कर लें। 

फायदा- यह उबटन आपकी टैनिंग की समस्या को तो कम करेगा ही साथ ही यह एंटी एजिंग भी होता है और त्‍वचा में कसाव लाता है। 

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी त्‍वचा की अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।