Dandruff Home Remedy: 'लंबे काले घुंघराले बाले, काले-काले मतवाले बाल'.. 'चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल'... 'ये रेश्मी जुल्फें, ये शर्बती आंखें'... और भी ना जाने क्या-क्या। सुंदरता को दर्शाने के लिए हमेशा से ही बालों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बालों की खूबसूरती पर गाने लिखने वालों ने हमेशा ही काले, घने, लंबे, शाइनी, सिल्की बालों का जिक्र किया है, लेकिन क्या कभी आपने बालों के डैंड्रफ का जिक्र कहीं क्रिएटिव तरह से सुना है? नहीं ना.. वो इसलिए क्योंकि ये ना तो देखने में अच्छा लगता है और ना ही बालों के लिए हेल्दी होता है।
अधिकतर लोग मानते हैं कि डैंड्रफ को हटाने के लिए होम रेमेडीज ज्यादा कारगर नहीं होती हैं। ऐसा नहीं है.. ये जरूरी है कि आप अपने स्कैल्प को समझते हुए होम रेमेडी ट्राई करें। कई लोग केमिकल ट्रीटमेंट करते हैं और उसका असर नहीं होता।
आयुर्वेदिक डॉक्टर दीक्षा भावसार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक देसी नुस्खा बताया है जो सिर्फ 2 ही इंग्रीडिएंट्स की मदद से आपके डैंड्रफ को कम करने में मदद कर सकता है। ये नुस्खा बहुत आसान है और अगर आपको स्कैल्प से जुड़ी समस्या है तो उसके लिए आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों में भी बाल हो रहे हैं फ्रिज़ी तो अपनाएं ये बेहद आसान हैक्स
अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो आपको दो इंग्रीडिएंट्स का ध्यान रखना है और वो है आंवला और त्रिफला। इन दोनों ही इंग्रीडिएंट्स से आप आसानी से अपने डैंड्रफ को हटा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- स्ट्रेस की वजह से झड़ रहे हैं बाल तो अपनाएं ये टिप्स
अब बात करते हैं दो इंग्रीडिएंट्स की और ये जानते हैं कि आखिर उन्हें ही हम इस होम रेमेडी में क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं।
दही को हमेशा से बालों की केयर के लिए बहुत इस्तेमाल किया जाता है और ये ना सिर्फ बालों को नॉरिश करता है बल्कि ये उनकी प्रॉपर ग्रोथ के लिए भी जरूरी होता है। न्यूट्रिएंट्स जो भी दही में होते हैं वो हेयर मास्क बनाने के लिए परफेक्ट होते हैं। अगर आपका स्कैल्प खुजली वाला है या फिर किसी तरह का इन्फेक्शन हो रहा है तो दही का हेयर मास्क काफी लाभकारी साबित होगा। इसे नेचुरल कंडीशनर की तरह माना जा सकता है और ये काफी मॉइश्चराइजिंग भी होता है।
ये फ्रिजी बालों को स्ट्रेट और सॉफ्ट बनाने में काफी मददगार साबित हो सकता है। साथ ही ये स्प्लिट एंड्स की समस्या को कम करने के लिए भी मददगार साबित हो सकता है।
त्रिफला बहुत ही अच्छी औषधि होती है और इसे तीन हर्ब्स को मिलाकर बनाया जाता है। आंवला, हरीताकी या हर्रड, बहेड़ा आदि मिलाकर त्रिफला बनता है और ये डैंड्रफ को बहुत ही कम समय में हटाने के लिए अच्छा साबित हो सकता है। ये स्कैल्प से एक्स्ट्रा फ्लेक्स हटाने के काम आता है। इसमें विटामिन-सी की मात्रा भी बहुत ज्यादा होती है और ये आपके बालों को मजबूत बनाता है। ये एंटी-फंगल भी है और इसमें एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज भी हैं।
जब दही और त्रिफला को एक साथ मिलाया जाता है तो वो डैंड्रफ पर बहुत ही ज्यादा असर करता है और ऐसे में ये आपके लिए अच्छी होम रेमेडी हो सकती है। हालांकि, आपको बालों में क्या सूट करता है क्या नहीं वो ट्राई करने के बाद खुद तय करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।