herzindagi
Fati Adiyo Ke Gharelu Upchar hindi

फटी एड़ियों की समस्या में इस एक नुस्खे से पाएं राहत

<span style="font-size: 10px;">अगर बारिश के मौसम में आपकी भी एड़ियां फटती हैं, तो ये घरेलू नुस्&zwj;खा आपके बहुत काम आएगा।&nbsp;</span>
Editorial
Updated:- 2022-07-05, 14:39 IST

बारिश का मौसम आ गया है और यह मौसम जितना सुहावना होता है, उतना ही त्वचा के लिए खराब भी होता है। इस मौसम में सबसे बड़ी समस्या फटी एड़ियों की होती है, जिससे कई महिलाओं को जूझना पड़ता है। खासतौर पर जिन महिलाओं की त्वचा ड्राई होती है, उन्हें यह दिक्‍कत सबसे ज्यादा फेस करनी पड़ती है।

फटी एड़ियां आपके पैरों की त्वचा को तो नुकसान पहुंचाती ही हैं, साथ ही यह समस्या बहुत ही दर्दनाक होती है। इस समस्या से उबरने के लिए वैसे तो बाजार में बहुत सारी क्रीमें आती हैं, मगर यह उतनी असरदार नहीं होती हैं जितनी कि घरेलू नुस्‍खे होते हैं।

आज हम आपको एक ऐसा ही बहुत आसान घरेलू नुस्खा बताएंगे, जो आपको इस समस्या बहुत जल्‍दी ही राहत पहुंचाएगा। बेस्ट बात तो यह है कि इस नुस्‍खे के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे।

इस विषय में हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से हुई, वह कहती हैं, 'फिटकरी बड़े काम की चीज होती है। किचन से लेकर बाथरूम तक में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। स्किन के लिए भी यह बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है। खासतौर पर यह आपकी स्किन को स्मूथ और सॉफ्ट बनाता है।' पूनम जी फिटकरी के इस्तेमाल का तरीका भी बताती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Cracked Heel Treatment: इन दो चीजों से दूर करें फटी एड़ियों की समस्या, जल्द दिखेगा असर

cracked heels treatment with alum

सामग्री

  • 1 फिटकरी का ब्लॉग
  • 1 बाल्टी पानी
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल

विधि

  • एक बाल्टी गुनगुना पानी लें और उसमें फिटकरी डालकर 30 मिनट के लिए रख दें।
  • उसके बाद बचे हुए फिटकरी के ब्लॉक को बाल्टी से निकालें और अलग रख दें।
  • अब आप पानी में 1 बड़ा चम्‍मच नारियल का तेल (नारियल तेल लगाने से फायदे जानिए) मिक्‍स कर लें।
  • फिर आपको लगभग 10 मिनट के लिए पैरों को बाल्टी में डीप करके रखना है।
  • 10 मिनट बाद आप पैरों को बाल्टी से बाहर निकालें और टॉवल से अच्छी तरह से उन्हें पोछ लें।
  • इसके बाद आपको पैरों को आहिस्‍ता-आहिस्‍ता फुट ब्रश से स्क्रब करना है।
  • इस दौरान ध्‍यान रखे कि आपके पैरों में फुट ब्रश से चोट न लग जाए। यदि एड़ियां ज्यादा फटी हुई हैं, तो आप फुट ब्रश का इस्तेमाल न करें।
  • अब आपको आखिर में पैरों में सरसों का तेल लगा कर हल्की मालिश करनी है और फिर आपको 1 घंटे के लिए मोजे पहन लेने हैं।
  • ध्‍यान रखें कि रात में सोने से पूर्व आप मोजों को उतार लें।

इसे जरूर पढ़ें- बस 2 दिन में फटी एड़ियां लगेंगी सॉफ्ट, सरसों के तेल के ये घरेलू नुस्खे करें ट्राई


Alum Aka Fitkari For Cracked Heels

त्वचा के लिए फिटकरी के फायदे

  • फिटकरी एंटी बैक्‍टीरियल होती है। यदि किसी इंफेक्शन की वजह से आपको फटी एड़ियों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो फिटकरी के इस्तेमाल से आपको फायदा जरूर मिलेगा।
  • फिटकरी का इस्तेमाल कभी भी डायरेक्ट त्वचा पर न करें। पहले आप इसे सादे पानी से डायल्यूट कर लें और फिर आप इसे इस्तेमाल करें।
  • फिटकरी डेड स्किन को रिमूव करने में भी मदद करती है। ऐसे में अगर एड़ियों में डेड स्किन की परत चढ़ी है, तो वह भी समस्‍या उत्‍पन्‍न कर सकती है। ऐसे में फिटकरी से आपको मदद मिलेगी।

उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।