herzindagi
image

Skin Care:सर्दियों के मौसम में इन 5 चीजों का इस्‍तेमाल करते वक्‍त रहें सावधान, ड्राई हो सकती है त्‍वचा

सर्दियों में इन 5 चीजों का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें, वरना त्वचा हो सकती है ड्राई। जानें किन प्रोडक्ट्स और आदतों से बचकर आप अपनी त्वचा को मुलायम और हाइड्रेटेड रख सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-05, 13:57 IST

सर्दियों में त्वचा का ख्याल रखना बहुत जरूरी है क्योंकि ठंड का मौसम त्वचा को रूखा बना सकता है। ठंडी हवा, कम नमी और गर्म पानी का उपयोग, ये सभी आपकी त्वचा को ड्राई कर सकते हैं। खासतौर पर जिन लोगों की त्‍वचा पहले से ही ड्राई रहती है, उन्‍हें इस मौसम में अपनी स्किन का ज्‍यादा ख्‍याल रखने की जरूरत है। वैसे तो बाजार में आपको बहुत अच्‍छे मॉइश्‍चराइजर और लोशन आदि मिल जाएंगे, मगर कई बार हम खुद ही गलति कर बैठते हैं और ऐसी चीजों का इस्‍तेमाल कर लेते हैं, जो त्‍वचा को बहुत अधिक ड्राई बना देती है। इस लेख में हम कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बात करेंगे जिनसे सर्दियों में बचना चाहिए ताकि त्वचा को रूखेपन से बचाया जा सके।

1. गर्म और खारे पानी से नहाने से बचें

सर्दियों में ठंड के कारण गर्म पानी से नहाना सभी को पसंद आता है, लेकिन लंबे समय तक या बहुत गर्म पानी से नहाने से त्वचा की प्राकृतिक नमी खत्म हो जाती है। इससे त्वचा रूखी और खुरदरी हो सकती है। गर्म पानी के बजाय हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और ज्यादा देर तक न नहाएं। कोशिश करें कि नहाने के बाद तुरंत ही बॉडी लोशन और मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा की नमी को बनाए रखा जा सके। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको अपनी त्‍वचा के अनुरूप ही मॉइश्‍चराइजर और लोशन खरीदना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में न करें इन फेस मास्क का इस्तेमाल, त्वचा नजर आ सकती है ड्राई

2. कपड़ों की सफाई पर ध्यान दें

skin-health-visualization-woman-lichen-planuscomprehensive-visual-examination-skin-showing-itchy_1165841-5384

सर्दियों में ऊनी कपड़े पहनना आम बात है, लेकिन ऊनी कपड़ों को हम जल्‍दी वॉश नहीं करते हैं। कई बार तो कुछ लोग अपने कपड़ों को 3-4 बार पहनते हैं और फिर वॉश करते हैं। आपको बता दें कि इन कपड़ों में धूल के कण आसानी से जम सकते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अपने वार्मर्स को रोज ही वॉश करें और बदल-बदल कर पहनें। यदि आप वार्मर का प्रयोग नहीं करती हैं, तो जरूर करें क्‍योंकि ऊनी कपड़ों के सीधे संपर्क में आने से त्वचा में खुजली, जलन और रूखापन हो सकता है। इसलिए, कोशिश करें कि ऊनी कपड़ों के नीचे कॉटन के इनर्स जरूर पहनें ताकि त्वचा सीधे ऊनी कपड़ों के संपर्क में न आए। कपड़ों को समय-समय पर साफ रखें और अच्छे डिटर्जेंट का उपयोग करें जिससे त्वचा में कोई इरिटेशन न हो।

यह विडियो भी देखें

3. जेल की जगह क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर का उपयोग करें

सर्दियों में जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर त्वचा को पर्याप्त नमी प्रदान नहीं कर पाता है। इस मौसम में क्रीम बेस्ड या ऑइल बेस्ड मॉइश्चराइजर का उपयोग करें, जो त्वचा में गहराई तक जाकर उसे नमी प्रदान कर सके। क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखता है और रूखेपन से बचाता है। इसलिए, अपने स्किनकेयर रूटीन में इस बदलाव को अपनाएं ताकि आपकी त्वचा को सही देखभाल मिल सके।

4. लेमन युक्त उत्पादों का उपयोग कम करें

नींबू जैसे खट्टे तत्वों में एसिडिक प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा की नमी को कम कर सकती हैं। सर्दियों में ऐसे उत्पादों का उपयोग करने से त्वचा का रूखापन बढ़ सकता है। खासकर ड्राई स्किन वालों के लिए यह और भी हानिकारक हो सकता है। नींबू के बजाय ऐसे उत्पाद चुनें जो त्वचा को नमी और पोषण प्रदान करें। सर्दियों में त्वचा को हाइड्रेटेड रखना महत्वपूर्ण है, इसलिए ऐसे उत्पादों का उपयोग करें जो त्वचा को कोमल बना सके।

इसे जरूर पढ़ें- इन बेस्ट Winter Body Lotions को लगाने के बाद नहीं होगी ड्राई और डल स्किन की प्रॉब्लम, मिलेगी मखमली त्वचा

5. मुल्तानी मिट्टी का उपयोग सावधानी से करें

मुल्तानी मिट्टी त्वचा को साफ करने के लिए बहुत उपयोगी होती है, लेकिन सर्दियों में इसका इस्तेमाल त्वचा को रूखा बना सकता है। मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है, यह न केवल आपकी त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं बल्कि आपकी सेहत भी बिगाड़ सकती है। यह त्वचा के प्राकृतिक तेल को सोख लेती है, जिससे त्वचा में रूखापन आ जाता है। सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करने से बचें या अगर इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें थोड़ा सा शहद या एलोवेरा जेल मिलाकर लगाएं, ताकि त्वचा को नमी मिलती रहे।

क्‍या कहती है रिसर्च

young-brunette-woman-makes-cleansing-facial-treatments_528985-2694

रिसर्च गेट के द्वारा किए गए शोध में बताया गया है, "आपकी त्‍वचा ड्राई होने वाली है, इसके भी संकेत होते हैं। सबसे पहले आपकी त्‍वचा फ्लेकी हो सकती है, उसमें रेडनेस आ सकती है। आपका स्किन टेक्‍शचर लाल हो सकता है, त्‍वचा पर आप खुजली महसूस कर सकती हैं। इतना ही नहीं त्‍वचा में दरारें भी आ सकती हैं। "

रिसर्च के मुताबिक सर्दियों के मौसम में शिया बटर, कोका बटर, रोजहिप ऑयल, जोजोबा ऑयल और पैट्रोलियम जेली बेस्‍ड प्रोडक्‍ट्स लगाना बेस्‍ट रहता है। इन सबके इस्‍तेमाल के बावजूद अगर आपकी त्‍वचा में दरार पड़ रही हैं या दरार से ब्‍लड आ रहा है, तो आपको डर्मेटोलॉजिस्‍ट से सलाह जरूर लें।

नोट- किसी भी घरेलू नुस्‍खे का प्रयोग करने से पहले स्किन एक्‍सपर्ट की सलाह लें और स्किन पैच टेस्‍ट जरूर कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।