
आजकल खराब खानपान, अनहेल्दी लाइफस्टाइल और प्रदूषण के कारण हमारे बालों पर भी बहुत बुरा असर पड़ रहा है। बालों के टूटने, बेजान और रूखे होने की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में लोग अपने बालों को लंबा और घना करने के लिए नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन्हीं में से एक का नाम रोजमेरी वॉटर है। ये बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है।
आपको बता दें कि रोजमेरी में ऐसे कई नेचुरल तत्व पाए जाते हैं जो स्कैल्प को ताजगी देते हैं और बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। कई लोग इसे हेयर स्प्रे या हेयर रिंस की तरह यूज करते हैं ताकि इसके पोषक तत्व सीधे स्कैल्प तक पहुंच सकें। ये तरीका आसान भी है और सेफ भी, इसलिए जिन लोगों को ये समस्या हो रही है, वो इसे अपना सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि रोजमेरी बालों के लिए कैसे फायदेमंद है और आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं-
रोजमेरी एक ऐसी जड़ी-बूटी है जिसमें कई तरह के एक्टिव कंपाउंड पाए जाते हैं। इनमें कार्सोनिक एसिड, rosmarinic acid और इसके volatile ऑयल्स शामिल होते हैं। ये तत्व स्कैल्प में लगाने पर हल्की ठंडक और ताजगी देने के साथ-साथ सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करते हैं। जब स्कैल्प में ब्लड फ्लो बेहतर होता है, तो बालों की जड़ों को ज्यादा पोषण मिलता है और हेयर फॉलिकल्स बेहतर तरीके से एक्टिव रहते हैं।
-1764129255112.jpg)
इसे भी पढ़ें: सर्दियों के लिए सस्ते में घर पर बनाएं ये खास rosemary serum, ग्लोइंग स्किन के लिए है बेस्ट
रोजमेरी वॉटर लगाने पर कई लोगों को कूलिंग इफेक्ट महसूस होता है। ये स्कैल्प को रिलैक्स करता है और उन जगहों पर भी राहत देता है जहां बाल कम होने लगे हों। जब स्कैल्प आराम महसूस करता है, तो हेयर ग्रोथ के लिए एक हेल्दी एनवायरनमेंट बनता है।
इसके अलावा रोजमेरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्ट्रेस को कम करने में मदद करते हैं। ये वही प्रॉसेस है जो समय के साथ बालों को कमजोर और पतला बनाती है। जब ये नुकसान कम होता है, तो जड़ें अपने आप मजबूत होने लग जाती हैं। इससे बालों की क्वालिटी भी बेहतर होती है। इस पर एक स्टडी भी SKINmed नाम के जर्नल में प्रकाशित हुई थी, जिसमें rosemary extract की तुलना मिनोक्सिडिल से की गई थी। रिसर्च में पाया गया था कि लगातार इसका इस्तेमाल करने पर बाल घने बने हैं। स्कैल्प को भी आराम मिला है।
घर पर इसे बनाना बहुत आसान है और इसमें सिर्फ आपको 10 मिनट लग सकते हैं। इसके लिए आप ताजे या ड्राई दोनों तरह के rosemary leaves इस्तेमाल कर सकती हैं।
-1764129266248.jpg)
इसे भी पढ़ें: Best Hair Growth Serum: ये 2 हेयर ग्रोथ सीरम बालों का टूटना कर सकते हैं कम, जानें कैसे बनाएं
ये एक नेचुरल तरीका है, इसलिए आपको फर्क दिखने में एक से डेढ़ महीने का समय लग सकता है। हालांकि, इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।