herzindagi
image

Coconut Milk For Skin: कोकोनट मिल्क का ऐसे करें इस्तेमाल, चेहरे की रंगत में दिख सकता है असर

Coconut Milk For Skin: आप घर पर रहकर कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल कर अपने चेहरे पर होने वाली परेशानी को कम कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-05-23, 16:53 IST

नारियल सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ साथ स्किन के लिए भी बहुत लाभकारी मन गया है।  आप अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए अगर कई उपाय करती हैं और बाजार के महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं, तो अब आप घर पर रहकर कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल कर अपने चेहरे पर होने वाली परेशानी को कम कर सकती हैं। आइए ब्यूटी एक्सपर्ट से जानते हैं इसके इस्तेमाल के बारे में।

ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय

2 - 2025-05-23T155119.657

ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने बताया कि अपने चेहरे को ग्लोइंग और चमकदार बनाने के लिए अगर आप भी परेशान रहती हैं और बाजार के कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी कर चुकी हैं, तो अब आप कोकोनट से खास टोनर बना सकती हैं।  इसके लिए आप एक स्प्रे बॉटल में कोकोनट मिल्क डाल दें। इसके बाद आप इसमें टी ट्री आयल मिलाकर इसे अच्छी तरह मिक्स कर दें। अब आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।   

यह भी पढ़ें: Coconut Face Pack: समर सीजन में ग्लोइंग स्किन के लिए आजमाएं ये कोकोनट फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

कोकोनट का इस्तेमाल

यही नहीं आप कोकोनट का इस्तेमाल कर चेहरे के लिए फेस पैक भी तैयार करवा सकती हैं।  इसे बनाने का तरीका भी बहुत आसान है।  सबसे पहले आप एक कंटेनर में चावल का आटा निकाल लें।  इसके बाद इसमें कोकोनट मिल्क एड कर दें।  अब इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद आप इसमें थोड़ी हल्दी और शहद भी शामिल कर सकती हैं।  इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगा कर रख सकती हैं। 

इन बातों का रखें ध्यान

1 - 2025-05-23T155116.411

जब भी आप इस फेस पैक का इस्तेमाल करें, तो पहले अपने चेहरे को धो लें।  उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें। क्योंकि चेहरे पर जमी गंदगी की वजह से स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं। आप इस फेस पैक का हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको फर्क देखने को मिल सकता है।  ध्यान रहे आपको टोनर का भी ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।    

नोट : किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लड़कियों की स्किन पर इससे रिएक्शन हो सकता हैं।

यह भी पढ़ें: Homemade Fruit Scrub: कम खर्चे में घर पर बना लें स्पेशल फ्रूट स्क्रब, स्किन को हो सकते हैं अनेक फायदे 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।