How To Get Rid Open Pores: बदलते मौसम की वजह से चेहरा खराब नजर आता है। ऐसे में हम हफ्ते या 15 दिन में एक बाद पार्लर से जाकर ट्रीटमेंट लेना पसंद करते हैं। लेकिन इसकी वजह हमारे पैसे बहुत ज्यादा खर्च हो जाते हैं। इन पैसों को बचाने और अपने ओपन पोर्स की प्रॉब्लम को कम करने के लिए आप डॉक्टर स्वाति के बताए गए तरीके को ट्राई करें। इससे आपकी स्किन साफ और बेदाग नजर आएगी। इससे चेहरे पर होने वाली प्रॉब्लम भी कम होती नजर आएगी।
अगर आपकी त्वचा पर ज्यादा ओपन पोर्स नजर आ रहे हैं, तो इन्हें कम करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मॉइश्चराइजर को चेंज करने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा हैवी मॉइश्चराइजर लगाने से आपकी स्किन के पोर्स लॉक नहीं होंगे। बल्कि और ज्यादा गंदगी भर जाएगी। ऐसे में आप लाइट वेट वाले मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसमें चिपचिपापन कम होता है। साथ ही, बाहर की गंदगी चेहरे पर कम चिपकती नजर आती है।
आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए सही क्लींजर का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे की गंदगी और तेल आसानी से साफ हो जाएगा। इसके लिए आपको ऑयल-फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करें। इससे ओपन पोर्स को लॉक करने में मदद मिलेगी। साथ ही, आपको किसी तरह के कोई ट्रीटमेंट को करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह के क्लींजर आपको मार्केट में स्किन टाइप के हिसाब से मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट के बताए इन घरेलू उपायों से दूर करें ओपन पोर्स की समस्या, चमक उठेगा चेहरा
यह विडियो भी देखें
ओपन पोर्स की प्रॉब्लम को कम करने के लिए आप क्ले मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्ले मास्क का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन के पोर्स साफ हो जाते हैं। साथ ही, इससे आपकी स्किन को कोई प्रॉब्लम भी नहीं होती है। इसके लिए आपको बाजार में मिलने वाले क्ले मास्क को अप्लाई करना है। इसके बाद अपने चेहरे को पानी से साफ करना है। इससे आपकी स्किन क्लीन हो जाएगी। आपको किसी और चीज को लगाने की जरूरत नहीं पडेगी।
इसे भी पढ़ें: Open Pores Causes: चेहरे पर दिखने वाले ओपन पोर्स का यह होता है कारण, एक्सपर्ट से जानें ट्रीटमेंट
इस बार आप इन तरीकों को ट्राई करें। इससे आपके ओपन पोर्स लॉक को जाएंगे। साथ ही, आपकी स्किन साफ नजर आएगी।
नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।