ऐसी त्वचा जिसमें एक भी दाग न हो और एकदम मुलायम और साफ हो, क्या आपकी भी यही इच्छा है? हममें से अधिकांश महिलाओं के चेहरे पर बड़े- बड़े पोर्स नजर आते हैं। हमारी पूरे शरीर में ये पोर्स होते हैं और यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन पोर्स से पसीना और तेल बाहर निकलता है, जिससे त्वचा को सांस लेने का मौका मिलता है।
किसी के भी चेहरे को करीब से देखने पर इन पोर्स का पता आसानी से लग सकता है। हालांकि, कुछ लोगों के चेहरे पर पोर्स दूर से ही नजर आते हैं। ये सन डैमेज, हेयर थिकनेस, एजिंग और जेनेटिक्स जैसे कारणों से हो सकता है।
जानी-मानी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री शरद अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ओपन पोर्स से संबंधित जानकारी देते हुए लिखती हैं, "पोर्स हमारी त्वचा में मौजूद ऑयल ग्लैंड्स की ओपनिंग होते हैं। हमारे चेहरे पर ही लगभग 20000 पोर्स होते हैं और ये हमेशा खुले रहते हैं। हमारी ग्लैंड्स से निकलने वाला तेल इनसे बाहर निकलता है।"
वह आगे इनके बारे में बताते हुए लिखती हैं कि इन पोर्स को खोला या बंद नहीं किया जा सकता है। इनका साइज एक्सेसिव ऑयल निकलने से बढ़ता है। इसके अलावा हार्मोनल इंबैलेंस या किसी मेडिकेशन के कारण बढ़ सकता है। ये पोर्स और किन कारणों से बढ़ते हैं और इसका ट्रीटमेंट भी वह विस्तार से बताती हैं।
कई लोगों का यह सवाल रहता है। ऐसे कई प्रोडक्ट्स हैं, जो दावा करते हैं कि पोर्स को बंद किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। आप इन पोर्स को कभी भी बंद नहीं कर सकती हैं। हां, इन्हें ट्रीटमेंट के जरिए थोड़ा श्रिंक किया जा सकता है। नियमित रूप से क्लींजिंग और एक्सफोलिएशन चेहरे से गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाता है, इससे पोर्स साफ होते हैं और उनकी स्थिति बेहतर होती है।
इसे भी पढ़ें: क्या आइस क्यूब से वाकई कम होते हैं Pores?
यह विडियो भी देखें
जब आप स्ट्रेस लेते हैं, तो कोर्टिसोल कभी-कभी अतिरिक्त तेल का उत्पादन कर सकता है। इस कारण से गंदगी और बैक्टीरिया आसानी से पोर्स में जमने लगते हैं। लंबे समय तक बनने वाला स्ट्रेस त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।
View this post on Instagram
जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपकी त्वचा इलास्टिसिटी खोने लगती है। इससे त्वचा स्ट्रेच होने लगती है और उसमें ढीलापन आ जाता है, जिससे पोर्स बड़े दिखने लगते हैं। उम्र बढ़ने के साथ पोर्स के आसपास छोटे-छोटे स्किन सेल्स इकट्ठा होने लगती हैं, जिससे छिद्र बड़े दिखने लगते हैं।
सीबम के अधिक उत्पादन से त्वचा तैलीय हो सकती है। तैलीय त्वचा वाली महिलाओं के पोर्स इसी कारण बड़े दिखाई देने लगते हैं। यही कारण होता है कि उनकी त्वचा भी चिपचिपी नजर आने लगती है। अतिरिक्त सीबम मृत त्वचा कोशिकाओं के साथ मिलकर पोर्स के अंदर एक प्लग बना सकता है, जिसके कारण ब्लैकहेड्स और पिंपल्स हो सकते हैं।
हाई एस्ट्रोजन के बिना, एंड्रोजन सीबम उत्पादन को बढ़ा देते हैं, जिससे पोर्स न सिर्फ बड़े दिखते हैं, बल्कि इनमें गंदगी भी जमने लगती है। इसी के कारण एक्ने की समस्या उत्पन्न होती है।
डॉ. जयश्री शरद आगे बताती हैं कि ये पोर्स कोलेजन फाइबर्स के ब्रेकडाउन के कारण भी बढ़ते हैं। इसके अलावा प्रदूषण, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, सन एक्सपोजर, स्मोकिंग, शुगर इंटेक और जेनेटिक्स आदि के कारण भी ओपन पोर्स की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: ओपन पोर्स की समस्या को कम कर सकते हैं ये फेस पैक
ओपन पोर्स की समस्या के लिए डॉ. शरद ने ट्रीटमेंट भी शेयर किया है। उनके मुताबिक, एचए, बीएचए और रेटिनॉल कोलेजन को स्टीमुलेट करने में मदद कर सकता है और ऑयलीनेस को कम कर सकता है। पोर्स के आकार को कम करने के लिए किसी को माइसोनीडलिंग या माइक्रोनीडलिंग रेडियो फ्रीक्वेंसी या पीआरपी, केमिकल पील्स या फ्रैक्शनल लेजर से गुजरना पड़ सकता है। इसके अलावा ये ट्रीटमेंट भी वह बताती हैं।
अगर आपको भी ओपन पोर्स की समस्या है, तो आप पहले अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें। वह कारणों को समझकर आपको सही ट्रीटमेंट बता सकेंगे। इसके अलावा ऐसे किसी भी दावे पर यकीन न करें, जो पोर्स कम करने की बात करते हैं। पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य जरूर लें। हमें उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।