
स्किन को ग्लोइंग और लंबे समय तक जवां बनाए रखने के लिए फेशियल करवाना जरूरी होता है और जब आपके पास फेशियल के लिए सभी जरूरी चीजें उपलब्ध हो तो इसे करना और आसान भी हो जाता है। यानि आपके पास सही स्क्रब, सही तरह की क्रीम, फेस पैक अन्य चीजें मौजूद होनी चाहिए।
अगर आपके पास पार्टी में जाने से पहले टैनिंग को दूर करने के लिए पार्लर में जाकर फेशियल कराने का समय नहीं है या आप पार्लर में फेशियल के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं तो आप घर में ही आसानी से फेशियल कर सकती हैं। लेकिन ऐसे में ज्यादातर महिलाओं के मन में सवाल आता है कि भला फेशियल करने के लिए कौन सी किट अच्छी और सस्ती हो सकती हैं।
तो हम आपको ऐसी कुछ फेशियल किट के बारे में बता रहे है जो वास्तव में अच्छी, सस्ती और असरदार है। ये वही किट हैं जिनका इस्तेमाल पार्लर वाले करते हैं और इसके लिए आपसे बहुत सारे पैसे चार्ज करते हैं।

इस किट में नेचुरल एक्टिवस और प्लेटिनम के साथ 6 स्टेप्स फार्मूला है जो त्वचा को टाइट, झुर्रियों को कम और आपकी त्वचा को पॉलिश करता है। यह एक क्लींजर टोनर, फेस स्क्रब, केसर मसाज जैल, फेस क्रीम, इंस्टा ग्लो फेस पैक और ऑयल फ्री मॉइस्चराइजिंग जैल के साथ आता है, जो सभी तरह की त्वचा के लिए अच्छा होता है। VLCC प्लेटिनम फेशियल किट को आप ऑनलाइन या बाजार से खरीद सकती हैं।
जब हम सूर्य की किरणों के संपर्क में बहुत ज्यादा रहते हैं, तो सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणे टैनिंगका कारण बनती है। यह वह जगह है जहां सनब्लॉक या सन प्रोटेक्शरन की जरूरत होती है। यूवी बर्निंग के कारण किरणें त्वचा की बाहरी परत में प्रवेश कर जाती हैं और त्वचा को अधिक मेलेनिन उत्पन्न करके जलन पैदा करती हैं। यह अतिरिक्त मेलेनिन झाइयां या टैनिंग कहलाती हैं। चेरिल का टैन क्लियर त्वचा के टैन को तुरंत हटाता है, जिससे त्वचा हल्की, साफ और टोन्ड हो जाती है। किट में एक पैम्फलेट और डीवीडी शामिल है जिसमें फेशियल करने का आसान तरीका और स्टेप्स उपयोग बताया गया है।
इसे भी पढ़ें:फेशियल कराने के फायदे: महीने में एक बार फेशियल जरूर कराएं, मनचाहा ग्लो पाएं
यह क्रीमी एक्सफोलिएटिंग क्लींजर चमक को बढ़ाता है और त्वचा को गहराई से साफ करके टेक्चजर लेवल को ब्राइट करता है। इसमें एक फेस क्लींजर, एक्टिवेटर, मसाज क्रीम और मास्क शामिल हैं। अगर आप भी दमकती और हेल्दी त्वचा चाहती हैं, तो इस फेशियल किट को खरीद सकती हैं।
इस अद्भुत किट में क्लींजर टोनर, फेस स्क्रब, केसर मसाज जेल, सिंघा फेस क्रीम, एक इंस्टा ग्लो फेस पैक और ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर है। यह किट सभी स्किन टाइप के लिए सही रहेगी। इसका दावा है कि यह किट झुर्रियां कम करने में भी मदद करती है।
इसे भी पढ़ें:चेहरे पर रौनक ले आएंगे ये होममेड फेशियल पील ऑफ
इस किफायती किट में एक क्लींजर कम टोनर, एक ओटमील स्क्रब, एक मेलाव्हीट जैल जो खीरा और एलोवेरा के गुणों से भरपूर है साथ ही इसमें पिस्ता मसाज मल्टी-एक्शन क्रीम, पिस्ता और जायफल के गुणों से भरपूर है, इसके अलावा मेलव्हीट पैक और ऑयल फ्री मॉइश्चराइजिंग जेल मौजूद है।
तो देर किस बात की आप भी इन फेशियल किट को आज ही ऑर्डर करें और अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाएं। हमें उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।



