लंबे, काले और घने बालों का शौक तो हर महिला को होता है, मगर आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लंबे बाल होना किसी ख्वाब से कम नहीं है क्योंकि इतना वक्त ही किसी के पास नहीं होता है कि बालों की उचित केयर की जा सके।
इतना ही नहीं आजकल बहुत सारे केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स भी बाजार में आने लगे हैं, जो केवल बालों को इंस्टेंट खूबसूरत बनाने के लिए होते हैं। इन प्रोडकट्स का इस्तेमाल करने पर बालों की बची कुची सेहत भी खराब हो जाती हैं। लंबे बाल तो दूर की बात है , बालों का उचित विकास हो इसी बात की टेंशन महिलाओं को सताती रहती है।
इसलिए अगर बात मार्केट प्रोडक्ट्स से नहीं बन रही है तो आपको कुदरती उपाय की ओर अपने ध्यान क्रेंद्रित करना चाहिए। हमने इस विषय में ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा से बात की है। वह कहती हैं, 'चाय का पानी बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इससे बालों में चमक आती है और स्कैल्प डीप क्लीन हो जाता है, जिससे बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है।'
भारती जी बालों में चाय का पानी इस्तेमाल करने का एक बेहद असान तरीका भी बताती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बालों में रातभर लगा कर रखें ये 3 चीजें, तेजी से बढ़ेगी ग्रोथ
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच चाय की पत्ती
- 1 बड़ा चम्मच मेथी दाना
- 2 बड़े कप पानी
- 2 बड़े चम्मच गुलाब जल
विधि
- एक बर्तन में पानी लें और चाय की पत्ती डाल कर उस पानी को उबाल लें।
- अब आप उबले हुए पानी को छान कर ठंडा कर लें और फिर उसमें मेथी दाने डालें।
- रातभर के लिए मेथी दाने को चाय के पानी में भीगा रहने दें।
- अब आप इस पानी में गुलाब जल मक्स करें।
- आपका होममेड हेयर स्प्रे तैयार है।
- इस हेयर स्प्रे का इस्तेमाल आप बालों की जड़ों में करें।

कैसे करें इस हेयर स्प्रे का इस्तेमाल
- आपको पहले बालों को वॉश करना है और फिर उन्हें सुखा लेना है।
- जब बाल सूख जाएं तो आपको इस हेयर स्प्रे को बालों की जड़ों में लगाना है और उंगलियों से हल्की मसाज करनी है।
- इसके बाद आप ओवरनाइट बालों को ऐसे ही छोड़ दें।
- सुबह आप अपने हेयर टाइप के अनुसार बालों में शैंपू लगाएं।
- इस विधि को हफ्ते में कम से कम 2 बार जरूर अपनाएं।

बालों के लिए चाय के पानी के फायदे
- चाय का पानी बालों की ग्रोथ को तो बूस्ट करता ही हैं, साथ ही इसके अन्य लाभ भी हैं-
- स्कैल्प की गंदगी को साफ करने के लिए आप चाय के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- बालों की चमक खो गई है तो चाय का पानी आपके लिए लाभकारी हो सकता है।
- अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं, तो चाय के पानी में आंवला, रीठा और शीकाकाई पाउडर मिला लें और फिर इस मिश्रण का इस्तेमाल करें। इससे बालों में मेलानिन का प्रोडक्शन सुधरता है।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।