भारत में रहने वाले लोगों की सुबह बिना चाय के मुमकिन नहीं है। यहां चाय लवर्स की कमी नहीं है। इनकी सुबह चाय की चुस्कियों से शुरू होती है और शाम भी चाय के साथ स्नैक्स का मजा लेते ढलती है। मगर यह चाय केवल आपकी टेस्ट बड को ही नहीं पैंपर करती है बल्कि यह आपकी स्किन और बालों के लिए भी बहुत अच्छी होती है।
चाय में मौजूद फ्लेवोनॉयड्स और कैफीन बालों के फॉलिकल्स न केवल मजबूती देते हैं बल्कि बालों का झड़ना रोकते हैं और उनकी चमक को भी बढ़ाते हैं। बालों में चाय का प्रयोग आप कई तरह से कर सकती हैं, मगर सबसे आसान तरीका है चाय का पानी। चाय को उबाल कर आप उसके पानी को बालों में लगाती हैं, तो आपके बालों में अनोखी चमक आ जाती है।
चाय का पानी बालों में आप कई तरह से लगा सकती हैं। इसके लिए आपको अपने बालों के टाइप का भी ध्यान रखना जरूरी है। इस विषय में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग से बात की और जाना कि चाय के पानी को बालों में कैसे लगाया जाए कि बालों की चमक बरकरार रहे। वह कहती हैं, 'मेरे पास बहुत सारे क्लाइंट्स आते हैं, जो महंगे-महंगे हेयर टॉनिक इस्तेमाल करते हैं और फिर भी उनके बालों में चमक नहीं होती है। ऐसे क्लाइंट्स को मैं केवल चाय का पानी इस्तेमाल करने की सलाह देती हूं। चाय के पानी में यदि आप कुछ और सामग्रियां मिक्स कर लें तो यह भी एक हेयर टॉनिक ही बन जाता है। इससे बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचता और बालों की चमक भी बरकरार रहती हैं।'
इसे जरूर पढ़ें-Long Hair: घर पर बने इस खास तेल से कमर तक लंबे हो सकते हैं आपके बाल
सामग्री
1 कप चाय का पानी
1 बड़ा चम्मच शहद
1 छोटा चम्मच नींबू का रस
1 छोटा चम्मच नारियल का तेल
विधि
सबसे पहले चाय को पानी में उबालें और फिर इस पानी को ठंड होने दें। इसके बाद पानी को छान कर लग रख लें।
अब आपको इस पानी में शहद, नींबू का रस और नारियल का तेल डालना होगा। इसके बाद आप इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भर दें और फिर बालों में इसे नियमित इस्तेमाल करें।
इस बात का ध्यान रखें कि आपको यह स्प्रे बालों में केवल 1 घंटे के लिए ही रखना है। यदि आप बालों को रोज पानी से वॉश नहीं कर सकती हैं तो आपको हफ्ते में 2 से 3 बार ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
अगर आप इस मिश्रण को ओवर नाइट बालों में लगा रहने देना चाहती हैं, तो आपको इसमें शहद की जगह गुलाब जल मिला लेना चाहिए।
इस स्प्रे का इस्तेमाल करने से आपकी ड्राई बालों में मॉइश्चर बना रहेगा क्योंकि गुलाब जल में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। वहीं नींबू से बालों में चमक आती है।
यदि आपके बालों में केमिकल ट्रीटमेंट हुआ है, तो आपको इस होममेड हेयर स्प्रे में नींबू का रस मिक्स करने से बचना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
सामग्री
1 कप चाय का पानी
1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
1 छोटा चम्मच नींबू का रस
1 छोटा चम्मच नारियल का पानी
विधि
1 कप चाय के पानी में एलोवेरा जेल, नींबू का रस और नारियल का पानी मिक्स कर लें और स्प्रे बॉटल में डाल लें।
बालों को शैंपू से वॉश करने के बाद उन्हें सुखा लें और फिर इस स्प्रे को बालों में लगाएं। आप इसे ओवर नाइट लगा कर रख सकती हैं।
अगर आपके स्कैल्प पर कोई एलर्जी नहीं है तब ही आप इसे ओवरनाइट लगा कर रखें। इससे आपके स्कैल्प से निकलने वाला एक्सट्रा ऑयल कम हो जाएगा।
आप इस हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें किसी भी तरह से स्टाइल कर सकती हैं। यह बालों के लिए सेटिंग स्प्रे का काम भी करता है।
अगर आपके बालों में कलर लगा है या फिर आपने केराटिन ट्रीटमेंट लिया हुआ है, इस मिश्रण में नींबू का रस डालने से बचें। नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और आप यदि बालों में कोई केमिकल ट्रीटमेंट हैं, तो नींबू का रस उसके असर को कम करता है।
इस स्प्रे से न केवल बालों में चमक आती है बल्कि बालों में यदि डैंड्रफ की समस्या है, तो वह भी कम हो जाती है।
इसे जरूर पढ़ें-एक मुट्ठी पके हुए चावल से 10 मिनट में ऐसे तैयार करें स्पा क्रीम
क्या कहती है रिसर्च?
काली चाय में फ्लेवोनोइड होता है जो गंजेपन को ट्रिगर करने वाले ट्यूमर नेक्रोसिस फैक्टर अल्फा (टीएनएफ अल्फा) के उत्पादन को कम करता है और बालों मे यदि डलनेस होती है, तो उसे भी दूर करता है। यह एक ऐसा हेयर टॉनिक फार्मूला है, जो बालों की सेहत को हमेशा दुरुस्त रखता है।
नोट- ऊपर बताए गए नुस्खे आपके बालों की अच्छी सेहत के लिए एक विकल्प मात्र हो सकते हैं। इनके प्रयोग से आपके बालों में इंस्टेंट शाइन आ जाएगी, ऐसा हम कोई दावा नहीं करते हैं। अपने बालों पर ऊपर बताए गए स्प्रे लगाने से पूर्व स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
रिफ्रेंस लिंक- https://www.researchgate.net/publication/354682338_Hair_Tonic_Formulation_of_Black_Tea_Extract_Camellia_sinensis_as_Hair_Growth
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।