herzindagi
hair care tips for winter new pics

Long Hair: घर पर बने इस खास तेल से कमर तक लंबे हो सकते हैं आपके बाल

लंबे बालों की चाहत रखने वाली महिलाओं के लिए एक खास तेल की रेसिपी हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-10, 14:00 IST

पूजा: नेहा, जरा उस लड़की के बाल तो देखो, कितने लंबे हैं। 

नेहा: अरे हां यार, ये उसके असली बाल हैं। कैसे करती होगी इनकी देखभाल।

पूजा: जरूर कोई स्‍पेशल तेल या शैंपू लगाती होगी। 

नेहा: हां, मगर बाजार में तो ऐसा शैंपू नहीं मिलता होगा। जरूर कोई दादी नानी का नुस्‍खा होगा। 

how to use coconut oil for long hair tips

मैट्रो रेल के महिला कंपार्टमेंट में नेहा और पूजा ही नहीं बल्कि उस डिब्‍बे में मौजूद लगभग सभी लड़कियां शीतल के बालों की लंबाई देखकर यही सोच रही थीं। एक ने तो शीतल से उसके लंबे बालों का राज पूछ ही लिया। तब शीतल ने अपने लंबे बालों का राज खोला और बताया कि वो एक खास तेल बालों में लगाती है, जो उसकी नानी ने उसके लिए बनाया है। 

इस तेल की रेसिपी तो आप भी जरूर जानना चाहती होंगी। जाहिर है, हर महिला अपने बालों को लंबा करने की कोशिश करती हैं, मगर लाख कोशिशों के बाद भी बालों की ग्रोथ अच्‍छी नहीं हो पाती है। ऐसे में जरूरत होती है प्राकृतिक चीजों की। यह प्राकृतिक चीजें आपको  बहुत ही आसानी से मिल जाएंगी। तो चलिए जानते हैं इस तेल को बनाने की रेसिपी- 

सामग्री 

  • 2 बड़े चम्‍मच नारियल का तेल 
  • 1 छेटा चम्‍मच सूखा हुआ आंवला 
  • 1 छोटा चम्‍मच सूखा हुआ शीकाकाई 
  • 1 छोटा चम्‍मच बारीक कटा हुआ लहसुन 

इसे जरूर पढ़ें- Long Hair: लंबे बालों के लिए रात में कैसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

 

hair oil for long hair  new

विधि 

  • एक बाउल में तेल लें और उसे गरम करें। इसमें आंवला और शीकाकाई डालें, साथ ही इसमें कटे हुए लहसून डालें। इसके बाद आप गरम तेल में इसे पकाएं। इसके बाद आप तेल को छान लें। फिर गरम-गरम तेल ही आप बालों में लगाएं और 10 मिनट तक स्‍कैल्‍प की मालिश करें। 
  • अब आपको 1 घंटे बाद बालों को शैंपू से वॉश करना है। माइल्‍ड शैंपू का इस्‍तेमाल करें। बालों को जब आप अच्‍छी तरह से वॉश कर लेंगी तो उन्‍हें नेचुरली सूखने दीजिए। किसी भी प्रकार के हेयर ड्रायर या फिर मशीन का इस्‍तेमाल न करें। 
  • जब आपके बाल सूख जाएं तो इन्‍हें कॉम्‍ब करें और बांध लें। हफ्ते में एक बार आपको इस ऑयल का इस्‍तेमाल जरूर करना है। आप चाहें तो 15 दिन में एक बार बालों को हॉट टॉवल ट्रीटमेंट भी दे सकती हैं। 
  • इससे आपके स्‍कैल्‍प में ब्‍लड सर्कुलेशन अच्‍छा हो जाएगा, जिससे बालों की ग्रोथ में असर पड़ेगा। बालों को हॉट टॉवल ट्रीटमेंट देते वक्‍त भी आप सावधान रहें। उतने ही गरम पानी में टॉवल को डालें, जितना गरम आप अपने स्‍कैल्‍प पर सह सकती हैं उतना ही हॉट टॉवल ट्रीटमेंट दीजिए। 
  • आपको केवल 5 मिनट ही अपने बालों को हॉट टॉवल ट्रीटमेंट देना है, इससे अधिक देर बालों में गरम तौलिया लगा कर रखने पर वह खराब हो सकते हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- Long Hair: कमर तक लंबे हो सकते हैं बाल, करें प्याज से बने इस तेल का इस्तेमाल

क्‍या होंगे फायदे- 

  • बालों की ग्रोथ अच्‍छी होगी और यदि स्‍कैल्‍प में कहीं बाल नहीं हैं, तो वह भी आने शुरू हो जाएंगे। 
  • अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं, तो यह तेल लगाने से उसमें भी आपको लाभ होगा। 
  • इस तेल की मदद से आपके बालों में मौजूद डैंड्रफ भी कम हो जाएगा और बालों का झड़ना भी कम हो जाएगा। 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आर्टिकल के ऊपर आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं कि आपको और किस तरह के ब्‍यूटी टिप्स को जानने में रुचि है। हमसे जुड़े रहें पढ़ते रहें हरजिंदगी। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।