स्किन को बेदाग और जवां बनाने के लिए हम कई तरह के फ्रूट्स और ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो स्किन को नेचुरली खूबसूरती प्रदान करने में मदद करते हैं। इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे हैं काले अंगूर से बने फेस मास्क के बारे में, जिनसे आप अपनी स्किन का बेहतर ख्याल रख सकती हैं। काले अंगूर को हेल्थ के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत अच्छा माना गया है। इसमें विटामिन-सी और विटामिन-ई भरपूर मात्रा में होते हैं, जो स्किन के सेल्स में जान डालने का काम करते हैं। इस वजह से इन्हें खाने और इनसे बने फेस मास्क लगाने से त्वचा जवां बनी रहती है।
कई बार मौसम में बदलाव होने के कारण स्किन में कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं, जैसे गर्मी के मौसम में त्वचा का डल और डार्क होना बहुत ही सामान्य है। ऐसा डेड स्किन सेल्स के डिपॉजिट होने के कारण होता है। वहीं धूल, प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणों के कारण त्वचा पर नकारात्मक असर होता है। ऐसे में काले अंगूर से बने फेस मास्क का इस्तेमाल कर आप इन परेशानियों से बच सकती हैं।
चेहरे से एक्ने और गंदगी को हटाने के लिए स्किन को क्लीन रखना बहुत जरूरी है। त्वचा को क्लीन करने के लिए काले अंगूर से तैयार किए गए स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- रूखी-सूखी त्वचा में आ जाएगी नई जान, बस हफ्ते में 1 बार लगाएं ये फेस पैक+स्क्रबे
काले अंगूर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन-सी और विटामिन-के स्किन से फाइन लाइन व झुर्रियों की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। त्वचा संबंधी इन समस्याओं के लिए इससे फेस मास्क बनाएं।
काले अंगूर में मौजूद विटामिन-सी टैनिंग को दूर करने में सहायक होते हैं। वहीं दही और नींबू भी स्किन डार्कनिंग को कम करने में मदद करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- DIY: दही और तेज पत्ते से बने इस होममेड फेसपैक से पाएं सेलेब्स जैसा जादुई निखार
वैसे तो ये सभी फेस मास्क अधिकतर लोगों की स्किन पर फायदा करते हैं, लेकिन हर शरीर की तरह हर स्किन भी अलग होती है और अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो बेहतर होगा कि आप इसका पैच टेस्ट कर लें या फिर डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसे लगाएं।
काले अंगूर से बने इन बताए गए फेस मास्क से आप भी अपनी स्किन का ख्याल रख सकती हैं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। साथ ही ब्यूटी से रिलेटेड ऐसी अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।