अपनी उम्र से कम तो हर कोई नजर आना चाहता है, खासतौर पर महिलाएं अपनी त्वचा को लेकर काफी कॉनशियस रहती हैं। ऐसे में उम्र के बढ़ने के साथ-साथ त्वचा में होने वाले बदलाव चेहरे की खूबसूरती को भी प्रभावित करते हैं। विशेष तौर पर त्वचा में झुर्रियां पड़ना, त्वचा में ढीलापन आना और एजिंग मार्क्स उभरना बड़ी समस्याएं हैं। मुश्किल की बात तो यह है कि इन सभी समस्याओं को कम तो किया जा सकता है, मगर इनसे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप पहले से ही अपनी त्वचा का उचित ध्यान रखें।
इस विषय में हमारी बातचीत ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से हुई। पूनम जी कहती हैं, '30 वर्ष की उम्र पार करने के बाद महिलाओं को अपनी त्वचा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसका मुख्य कारण है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ हार्मोंस में भी बदलाव आता है, जिससे त्वचा प्रभावित होती है। यह नेचुरल प्रक्रिया है, इसलिए इसे रोका नहीं जा सकता है मगर इस दौरान अपनी त्वचा की उचित देखभाल करके आप उसे प्रभावित होने से कुछ हद तक बचा सकती हैं।'
पूनम जी ने कुछ घरेलू फेस मास्क के बारे में भी बताया है। इन फेस मास्क को बनाने के लिए आपको सारी सामग्री घर में ही उपलब्ध हो जाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि घर पर त्वचा को सॉफ्ट और यूथफुल बनाए रखने के लिए आप क्या कर सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: त्वचा की झुर्रियों को जादुई तरीके से कम करता है इस स्पेशल चीज से बना ये एंटी-एजिंग फेस सीरम
सामग्री
यह विडियो भी देखें
विधि
त्वचा के लिए कॉफी के फायदे
इसे जरूर पढ़ें: Anti Aging Concealer Trick: सीखें 'फेस लिफ्ट' करने का आसान तरीका
सावधानी-
सामग्री
विधि
त्वचा के लिए अलसी के बीज के फायदे
सावधानी-
सामग्री
विधि
त्वचा के लिए अंडे के सफेद भाग के फायदे
सावधानी-
नोट- अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको स्किन एक्सपर्ट से परामर्श करने के बाद ही उपर बताए किसी फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock, Frepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।