उम्र से कम नजर आना तो सभी चाहते हैं। खासतौर पर जब बात महिलाओं की होती है, तो उनके लिए सुंदर और यूथफुल दिखना और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। मगर उम्र अपनी रफ्तार से आगे बढ़ती जाती है और उम्र के बढ़ने के साथ-साथ त्वचा में होने वाले बदलावों को कोई रोक भी नहीं सकता है। इन सबके बावजूद खूबसूरत दिखना हर महिला की ख्वाहिश होती है। ऐसे में बाजार में बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आते हैं, जो एंटी एजिंग होने का दावा करते हैं। इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपको कुछ हद तक ही फायदा मिलता है।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ कुछ ऐसी ब्यूटी टेक्नीक्स भी होती हैं, जिन्हें अपना कर आप यूथफुल लुक पा सकती हैं। ऐसी ही एक टेक्नीक है 'फेस लिफ्टिंग' (Face Lifting)। फेस लिफ्टिंग की प्रक्रिया सर्जिकल और नॉन सर्जिकल दोनों तरह की होती है। इसके साथ ही आप केवल मेकअप प्रोडक्ट्स की मदद से भी फेस को लिफ्ट करा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सीखें चेहरे को पतला करने की आसान एक्सरसाइज
इस विषय पर हमारी बात ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से हुई। वह कहती हैं, 'मैच्योरस्किन को मेकअप के बलबूते थोड़ा बहुत लिफ्ट कराया जा सकता है। इसमें सबसे ज्यादा मदद कोनटोरिंग टेक्नीक करती है लेकिन यह काम कंसीलर से भी हो सकता है।'
इतना ही नहीं, पूनम जी यह भी बताती हैं कि केवल कंसीलर का प्रयोग करके कैसे आप फेस लिफ्टिंग कर सकते हैं।
स्टेप-1
सबसे पहले आपको चेहरे पर यह देखना है कि उसे लिफ्ट कहां से कराना है। आमतौर पर आंखों के नीचे आई झुर्रियों या क्रो लाइन की वजह से बुढ़ापा झलकने लगता है, ऐसे में कंसीलर के प्रयोग से आप आंखों को लिफ्ट करा सकती हैं।
स्टेप-2
अब आपको सही कंसीलर का प्रयोग करना है। यह काम आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार करना होगा। पूनम जी कहती हैं, 'अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको थिक बेस बनाना होगा और अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो लाइट बेस बनाएं। ड्राई त्वचा पर क्रीमी या लिक्विड बेस्ड कंसीलर का प्रयोग करें। वहीं अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप क्रीम बेस्ड कंसीलर का प्रयोग करें।'
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: ये 5 घरेलू उपचार कम करेंगे आपके माथे की झुर्रियां
स्टेप-3
कंसीलर के टाइप के साथ-साथ उसके सही शेड का चुनाव भी जरूरी है। पूनम जी कहती हैं, 'आपको फेस लिफ्ट कराने के लिए 3 शेड्स के कंसीलर की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले आप अपनी स्किन टोन से 2 कलर डार्क शेड का कंसीलर इस्तेमाल करें, इसके बाद आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से कंसीलर शेड का चुनाव करें और आखिर में अपनी स्किन टोन से 2 शेड लाइटर कंसीलर का प्रयोग करें।' इस तरह से आप परफेक्ट फेस लिफ्ट करा सकती हैं।
स्टेप-4
अब सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है कि आप कंसीलर को कैसे त्वचा के साथ मर्ज करें, इसके लिए पूनम जी बताती हैं, 'आपको आंखों के आउटर कॉर्नर से इनर कॉर्नर की तरफ ब्लेंडर को ले जाना है। इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि ब्लेंडर को अपवर्ड डायरेक्शन में घुमाएं। ऐसा करने से फेस लिफ्ट की प्रक्रिया अच्छे से पूरी हो जाती है।'
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik, Shuttterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।