Home remedies to remove oil on face: गर्मियों में सबसे ज्यादा दिक्कत पसीने की होती है। तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से तुरंत पसीना बहना शुरू हो जाता है। ऐसे में इसकी वजह से स्किन प्रॉब्लम से जुड़ी समस्याएं बहुत देखने को मिलती है। वहीं पसीना आने की वजह से त्वचा पर चिपचिपाहट होना एक आम समस्या है। सबसे ज्यादा ऑयली स्किन फेस की होने लगती है। जिसके चलते पूरा चेहरा खराब दिखने लगता है। इस तरह की चिपचिपी स्किन पर न तो आपका मेकअप टिकता है और साथ ही स्किन पर पिंपल्स दाग-धब्बे आदि जैसी समस्याएं बढ़ने लगती हैं।
चेहरे की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए हम बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। हालांकि यह काफी महंगे होते हैं और हर कोई इनको बार-बार नहीं खरीद सकता है। जिसके चलते अधिकतर लोग घरेलू उपायों का सहारा लेने लगते हैं। घरेलू नुस्खे आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं और इनका स्किन पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं देखने को मिलता है। आप इनको अपनी घर में रखी चीजों की मदद से ट्राई कर सकती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ प्राकृतिक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप गर्मियों में होने वाली चिपचिपी स्किन से छुटकारा पा सकती हैं। यह आपकी ऑयली स्किन को दूर करके उसे फ्रेश और ग्लोइंग बनाने में मदद करेंगे। इन घरेलू तरीकों को हमारे साथ इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट कुशाग्री व्यास शेयर किया है।
इन 4 घरेलू चीजों से दूर करने चेहरे की चिपचिपाहट (Home remedies for oily face)
1 खीरा
गर्मियों में स्किन के लिए खीरा बेस्ट रहता है। यह सेवन से लेकर त्वचा पर अप्लाई करने तक के काम आता है। ऐसे में यदि आपके फेस की स्किन गर्मियों में ऑयली होने लगती है तो उसके लिए आप खीरे को कद्दूकस करके उसे चेहरे पर अप्लाई करें और करीब आधा घंटा ऐसे ही लगा छोड़ दें और उसके बाद फेस को नार्मल पानी से वॉश कर लें।
ये भी पढ़ें: स्किन केयर रेमिडीज में कच्चा दूध डालते समय इन बातों का जरूर रखें ख्याल
2 दही और एलोवेरा
अगर आपको गर्मियों में स्किन खिली-खिली देखनी है, तो उसके लिए आपको एक कटोरी में दही और एलोवेरा को सही अनुपात में लेकर मिक्स कर लेना है। इसके बाद आपको इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करना है। जब यह अच्छी तरह सूख जाए तो आप इसे हटा दें।
3 टमाटर और शहद
फेस की चिपचिपाहट को दूर करने में टमाटर और शहद भी फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको टमाटर को पीसकर उसका पल्प बना लेना है। अब आप इसमें शहद मिक्स करें और फेस पर लगाएं। इस होममेड फेस पैक को सूख जाने के बाद पानी से धो लें।
4 मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
अगर गर्मी के मौसम में आपके भी फेस पर पसीने की वजह से आयल जमने लगता है तो आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक लगाएं। इससे आपकी स्किन आयल फ्री और फ्रेश नजर आएगी।
ये भी पढ़ें: Hibiscus For Skin: त्वचा को रिफ्रेश रखने के लिए घर पर बनाएं गुड़हल के फूल का टोनर, एक्सपर्ट से जानें तरीका
इस समर सीजन आप भी एक्सपर्ट के बताए गए इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर अपनी स्किन और ग्लोइंग और फ्रेश बनाने के साथ ऑयल फ्री भी बना सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों