
मलाई का इस्तेमाल हम हमेशा से ही करते आ रहे हैं और इसे ज्यादातर खाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। पर मलाई के और भी कई फायदे बताए जाते हैं। भारत में कई लोग मलाई का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए भी करते हैं। कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए कहा जाता है कि ये दूध और मलाई से भरपूर हैं। मलाई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है पर कई लोगों के लिए ये नुकसानदायक भी होती है।
इस आर्टिकल में आज हम बात करने वाले हैं मलाई के इस्तेमाल की और आखिर क्यों इसे फायदेमंद कहा जाता है। पर ध्यान रखें कि ये कुछ लोगों के लिए खराब भी साबित हो सकती है क्योंकि उन्हें इससे एलर्जी होती है। मलाई काफी ऑयली और मॉइश्चर से भरपूर होती है और इसलिए एक्ने प्रोन स्किन वाले लोगों को डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसे इस्तेमाल करना चाहिए।
वैसे तो मलाई के लिए बहुत ज्यादा रिसर्च नहीं की गई है, लेकिन फिर भी कुछ स्टडीज इसके इस्तेमाल के बारे में बात करती हैं। मलाई में लैक्टिक एसिड और अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होता है।

2018 में केमिस्ट्री जर्नल ऑफ मॉलिक्यूल्स में छपे एक आर्टिकल में बताया गया था कि अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड्स यूवी-रेज से होने वाले सन डैमेज को रोक सकते हैं।
ऐसे ही फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की एक रिपोर्ट कहती है कि अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड्स स्किन एक्सफोलिएशन में मदद कर सकते हैं। इसी रिपोर्ट के मुताबिक अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड्स कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में भी एक कॉमन इंग्रीडिएंट होते हैं।
अब हमने ये तो जान लिए कि मलाई का इस्तेमाल करने की सलाह क्यों दी जाती है, लेकिन अगर बात करें मलाई के इस्तेमाल की तो ये कैसे किया जाता है ये भी जान लें।
इसे जरूर पढ़ें- आईब्रो बनवाते समय दर्द को कम करने की 10 बहुत आसान टिप्स
मलाई को इस्तेमाल करने के पांच अलग-अलग तरीके हम आपको बताने जा रहे हैं।

अगर आप कुछ और नहीं करना चाहते हैं तो फेशियल मास्क की तरह भी इसे सीधे स्किन पर लगाया जा सकता है। पर कई लोग ये गलती कर देते हैं कि वो मलाई को स्किन पर ऐसे ही लगाने लगते हैं जबकि इसे साफ स्किन पर लगाना चाहिए जिससे स्किन पोर्स और ज्यादा ब्लॉक न हों।
अगर आपकी स्किन ड्राई है और आपको बहुत ज्यादा मॉइश्चर की जरूरत है तो मलाई का इस्तेमाल किया जा सकता है। मलाई के साथ थोड़ा सा शहद मिलाकर लगाने से स्किन सॉफ्ट भी होती है और साथ ही साथ रिंकल्स का फॉर्मेशन कम होता है।
इसे जरूर पढ़ें- त्वचा पर गजब का निखार लाते हैं ये नुस्खे, सिर्फ 1 महीने में दिखता है असर
कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण ने मैरी क्लेयर को दिए एक इंटरव्यू में मलाई का जिक्र किया था। ये सनबर्न और टैनिंग को हटाने के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है।
आप मलाई का इस्तेमाल स्किन पर ग्लो लाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आप गुलाब जल या गुलाब पाउडर का इस्तेमाल करें।
आप मलाई में थोड़ी सी ब्राउन शुगर मिलाकर एक्सफोलिएशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप व्हाइट शुगर मिला रहे हैं तो कोशिश करें कि ये बारीक पिसी हुई शक्कर हो।
इससे स्किन को रगड़ें और फिर नॉर्मल पानी से साफ करें। इसके बाद पैट ड्राई कर स्किन को मॉइश्चराइज करें।
आप हमेशा मलाई के साथ वही इंग्रीडिएंट्स अपनाएं जो आपको सूट करते हों। कई लोगों को मलाई से एलर्जी भी होती है इसलिए कोई भी पैक लगाने से पहले आप पैच टेस्ट कर लें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।