
हर एक महिला चाहती है कि उसे स्किन से जुड़ी समस्याएं न हो। इसके लिए वो अक्सर अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट को भी लगाना पसंद करती हैं। ऐसा इसलिए ताकि इससे चेहरे का ग्लो दोगुना हो जाए, लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से चेहरे पर किसी तरह का निखार नजर नहीं आता है। ऐसे में जरूरी है कि आप नाइट स्किन केयर रूटीन को जरूर फॉलो करें। इसे फॉलो करने से आपके चेहरे का निखार भी बढ़ जाएगा। साथ ही आपको बाजार के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अक्सर हम बाहर से आने के बाद साधे पानी से अपने चेहरे को साफ कर लेते हैं, लेकिन इस बार ऐसा न करें। इसकी जगह पर आप अपने लिए एलोवेरा जेल या गुलाबजल का टोनर बनाकर अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इसकी मसाज करके कॉटन से चेहरे को अच्छे से साफ करें। इसके बाद अपने चेहरे को पानी से धोए। इससे आपकी स्किन पर किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं होगी। साथ ही मेकअप भी अच्छे से साफ हो जाएगा।

अगर आप चाहती हैं कि चेहरे का ग्लो बना रहे, तो ऐसे में आपको मलाई का इस्तेमाल चेहरे पर जरूर करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि मलाई चेहरे पर नमी लाती है। साथ ही आपके चेहरे की चमक को बनाती है। इसके लिए आप सीधे तौर पर भी मलाई को चेहरे पर लगा सकती हैं। इसके बाद चेहरे पर इसकी मसाज करें। फिर आपको चेहरे को कॉटन या टिश्यू पेपर से साफ करना है। इससे भी आपके चेहरे का निखार दोगुना बना रहेगा।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर चाहिए गजब का ग्लो, बस नाइट क्रीम में मिलाएं हल्दी और देखें असर
क्लीनिंग और टोनिंग के लिए आप रात के समय चेहरे पर घी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए नाइट क्रीम की जगह पर आप घा का इस्तेमाल करें। घी को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर नमी बनी रहती है। साथ ही चेहरे पर किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं होती है। अगर आप सही तरीके से चेहरे पर मसाज करेंगी, तो इससे आपकी फाइन लाइन्स की प्रॉब्लम भी कम हो जाएगी। साथ ही आपको बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
-1762951392657.jpg)
इसे भी पढ़ें: Homemade Night Cream For Oily Skin: ऑयली स्किन पर लगाएं ये नाइट क्रीम, जानें घर पर कैसे करें तैयार
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप बाजार के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले आप घर की चीजों का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।