सफेद बालों से परेशान हैं? इस एक चीज का इस्तेमाल करके पाएं सॉफ्ट,सिल्की और शाइनी हेयर

सफेद बालों की समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं अक्सर हिना (मेहंदी) का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इसके इस्तेमाल से बाल नारंगी हो जाते हैं। अगर आप बालों को काला या कोई और प्राकृतिक रंग देना चाहती हैं, तो आप हिना क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
henna cream to get rid grey hair

बालों के सफेद होने की समस्या एक समय पर बढ़ती उम्र के दौरान होती थी, लेकिन आजकल प्रदूषण, धूल-मिट्टी, साथ ही बालों की सही देखभाल न करने की वजह से भी यह समस्या हो सकती है। वहीं, इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं कई सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करने के बाद यह समस्या दोबारा बढ़ जाती है, और कई बार पहले से ज्यादा हो जाती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आप हिना क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस क्रीम के बारे में जानकारी क्लेलिया सेसिलिया एंजेलॉन, संस्थापक एवं सीईओ, सूर्या ब्रासिल ने दी है।

हिना क्रीम का इस्तेमाल कर सफेद बालों की परेशानी होगी कम

क्लेलिया सेसिलिया एंजेलॉन, संस्थापक एवं सीईओ, सूर्या ब्रासिल ने बताया कि बालों के सफेद होने पर महिलाएं अक्सर हिना (मेहंदी) लगाती हैं, जिससे सफेद बाल नारंगी रंग के हो जाते हैं। यह रंग सबको पसंद नहीं आता है। वहीं, सफेद बालों को काला बनाने के लिए आप हिना क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

हिना क्रीम एक तरह का मेहंदी का पेस्ट होता है और इसे आप खुद ही बालों पर अप्लाई कर सकती हैं। यह क्रीम ब्राज़ीलियाई जड़ी-बूटियों (जैसे जाबोरांडी, ग्वाराना, असाई, कुमारू और बाबासु तेल) के साथ मिलाकर कई अलग-अलग रंगों में बनाई जाती है। वहीं, जिन लोगों को फैशनेबल लुक चाहिए, वे भूरा, बरगंडी, लाल, तांबा जैसे रंग वाली क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही, जिन्हें अपने सफेद बाल काले करने हैं, वे ब्लैक कलर वाली हिना क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

heena cream

इस तरह करें इस्तेमाल

  • हिना क्रीम को आप सीधे बालों पर अप्लाई करें।
  • जब बाल अच्छी तरह से सूख जाएं, तब आप बालों को धो लें।
  • वहीं, बालों को धोने के लिए आप शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।

मानसून में भी मिलेंगे चमकदार बाल

shiny hair

मानसून सीजन में जब हवा में नमी सबसे ज्यादा होती है, तब आप आंवला समेत कई सारी जड़ी-बूटियों से बनी हिना क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल जहां सफेद बालों की समस्या से छुटकारा दिलाएगा, तो वहीं बाल शानदार, चमकदार और घने भी हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए लगाएं गुड़हल फूल का ये असरदार हेयर पैक, जानें कैसे करें तैयार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP