त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए मलिलाएं तरह-तरह के नुस्खे तलाशती रहती हैं। केले और दही से भी आप त्वचा को चमकदार बना सकती हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने केले और दही से फेस पैक बनाने की आसान विधि बताई है।
आप भी अगर कोई फ्री का नुस्खा तलाश रही हैं, तो आपको भी एक बार यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ लेना चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं कि यह आसान फेस पैक आप भी घर पर कैसे तैयार कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में रूखी त्वचा से हैं परेशान तो ट्राई करें ये 3 स्क्रब
सामग्री
- 1 केला मैश किया हुआ
- 1 बड़ा चम्मच दही
- 1 छोटा चम्मच शहद
विधि
- एक गले हुए केले को बाउल में लें और अच्छी तरह से मैश कर लें।
- इसमें आप दही और शहद मिक्स करें और फेस पैक तैयार करें।
- इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट लगा रहने दें।
- फिर आप चेहरे को पानी से वॉश कर सकती हैं।
- बाद में चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।
फेस पैक कब लगाएं?
इस फेस पैक को लगाने के लिए सुबह का समय चुनें। दरअसल, केला थोड़ा चिपचिपा होता है और इसे रिमूव करने में थोड़ा वक्त लग सकता है। रात के वक्त अगर आप यह फेस पैक लगाती हैं और चेहरे से यह ठीक प्रकार से नहीं हटता है, तो पिंपल्स (मुंहासों के लिए असदार नुस्खे) होने का भी खतरा रहता है।
View this post on Instagram
किस स्किन टाइप के लिए बेस्ट है यह फेस पैक?
- सर्दियों के मौसम में त्वचा ड्राई होने लग जाती है। केले, दही और शहद तीनों में ही प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है। इसलिए ड्राई स्किन के लिए यह फेस पैक बेस्ट हो सकता है।
- अगर आपकी त्वचा पर डेड स्किन की परत जमा है, तो भी यह फेस पैक बहुत अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि दही एक बहुत अच्छा नेचुरल एक्सफोलिएटर होता है।
- डैमेज त्वचा वालों के लिए भी यह फेस पैक वरदान साबित हो सकता है क्योंकि शहद से त्वचा को रिपेयर करने में मदद मिलती है। दरअसल, शहद में एंटीऑक्सिडेंट्स का भंडार होता है।
फेस पैक लगाते वक्त सावधानियां
- चेहरे को पहले अच्छी तरह से वॉश कर लें। अगर चेहरे पर मेकअप (चेहरे से मेकअप कैसे हटाएं ) लगा हुआ है तो आपको पहले उसे रिमूव कर लेना चाहिए।
- चेहरे पर यह फेस पैक लगाने से पहले आपको स्किन पैच टेस्ट कर लेना चाहिए। अगर रैशेज आ रहे हैं तो इस फेस पैक को कभी न लगाएं।
- इस फेस पैक को चेहरे पर आहिस्ता-आहिस्ता उंगलियों को गोल-गोल घुमाते हुए चेहरे पर लगा लें। इससे ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है।
- इस फेस पैक को बालों में न लगने दें नहीं तो इसे बालों से रिमूव करना मुश्किल हो जाता है।
नोट- बिना स्किन पैच टेस्ट के इस फेस पैक को चेहरे पर बिल्कुल भी न लगाएं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों