herzindagi
How Fevicol Affects Henna Designs

मेहंदी के ऊपर फेविकोल लगाने से क्या होता है? इस जबरदस्त हैक से सुर्ख लाल रचेगी आपकी डिजाइन

सावन तो चल ही रहा है साथ ही तीज और राखी भी आने वाली है, ऐसे में यदि आप चाहते हैं, कि आपकी मेहंदी का रंग लाल और काला हो तो इस ट्रिक को जरूर अपनाएं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-06, 17:04 IST

तीज त्यौहार हो या कोई शादी ब्याह, भारतीय महिलाओं के हाथ बिना मेहंदी के डिजाइन के अधूरे लगते हैं। सुहागन स्त्री की पहचान हो या तीज त्यौहार की जान, मेहंदी तो हाथों में जरूर सजती है। और अब वैसे भी सावन चल रहा है तो महिलाएं अपनी हथेलियों और पैरों में मेहंदी के सुंदर डिजाइन बनवा रही हैं। ऐसे में यदि आपके भी मेहंदी का रंग नहीं चढ़ रहा है, तो आज हम आपको एक बेहतरीन हैक के बारे में बताएंगे। इस हैक की मदद से आपके हाथों में लगी आपके पिया के नाम की मेहंदी खूब रचेगी।

आप सभी के घर में फेविकोल तो होगा ही, क्या आप जानते हैं कि आप इस ग्लू की मदद से अपनी हथेली में लगे मेहंदी के रंग को चढ़ा सकती हैं। इसके लिए आपको फेविकोल का इस्तेमाल करना है, चलिए आगे जानते हैं इसके बारे में कि कैसे हम फेविकोल के इस्तेमाल से मेहंदी का रंग गहरा कर सकते हैं।

कैसे करें फेविकोल का इस्तेमाल

Fevicol on Henna Design Benefits

  • फेविकोल का उपयोग करने से पहले आप अपने हाथों में मेहंदी के सुंदर डिजाइन बनवा लें।
  • मेहंदी के डिजाइन बनाने के बाद उसे अच्छे से सुखा लें और जब मेहंदी सूख जाए तो उसके ऊपर फेविकोल लगाना शुरू करें। 
  • आइसक्रीम स्टिक में सबसे पहले थोड़ा सा फेविकोल लें और उसे अपने मेहंदी के डिजाइन के ऊपर लगाएं। 
  • आपके पास कोई ब्रश हो तो उससे भी आप मेहंदी की डिजाइन के ऊपर फेविकोल लगा सकते हैं।
  • फेविकोल को डिजाइन के ऊपर अच्छे से लगाने के बाद उसे सूखने के लिए छोड़ दें और दूसरे दिन में फेविकोल की पपड़ी निकाल लें।
  • यदि फेविकोल की पपड़ी निकालने में दिक्कत हो रही है, तो आप गीले कपड़े या फिर पानी से धोकर साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: हाथों में लगी मेहंदी की डिजाइन जल्दी झड़ जाती है तो अपनाएं ये टिप्स

फेविकोल लगाने के फायदे

Henna Design Long lasting Fevicol,

  • फेविकोल लगाने से मेहंदी की डिजाइन झड़ेगी नहीं और इससे मेहंदी का रंग अच्छे से रचेगा।
  • मेहंदी के डिजाइन जब स्किन से झड़ जाती है, तो उसके कारण भी हथेली में मेहंदी का रंग नहीं चढ़ता है।
  • मेहँदी डिजाइन के ऊपर फेविकोल लगाने से डिजाइन पानी और पसीने से बचा रहता है, जिससे मेहंदी की डिजाइन झड़ती नहीं है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Circle Mehndi Design: त्योहार हो या शादी, सभी के हाथों में खूब जचेंगी मेहंदी के ये डिजाइन

नोट- बहुत से लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है या फिर फेविकोल भी त्वचा पर रिएक्ट कर सकती है। ऐसे में पूरे स्किन में फेविकोल लगाने से पहले थोड़ी सी जगह पर लगाएं और देखें कहीं रिएक्ट तो नहीं कर रहा है। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।