herzindagi
how to remove acrylic nails

अब  Acrylic Nails को हटाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा पार्लर, जानें इन्हें घर पर हटाने का तरीका

नकली नाखून निकालने के लिए पार्लर जाने से अच्छा है कि आप घर पर ही उन्हें निकालने की टेक्निक सीख लें।
Editorial
Updated:- 2021-08-06, 10:48 IST

ऐक्रेलिक नेल्स अपने हाथों को सुंदर दिखाने का एक आसान तरीका है। इससे आपको मनचाही लंबाई भी मिल जाती है और नाखून बढ़ाने का लंबा इंतजार भी नहीं करना होता। कुछ महिलाओं के नाखून नहीं बढ़ते या वह बढ़ा नहीं पाती, तो यह नकली नाखून का तरीका उनके लिए बेस्ट है। शादियों के लिए भी कई दुल्हनें नकली नाखून का ही इस्तेमाल करती हैं। जब इन्हें हटाने की बारी आती है, तो आप किसी ब्यूटी पार्लर प्रोफेशनल की मदद से इन्हें हटा भी देती हैं। इस काम के लिए आपका अच्छा खासा खर्चा भी होता है।

बार-बार ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाने से तो अच्छा है कि आप इन्हें निकालने के लिए खुद ही कुछ तरीके सीख लें। इससे आपका पैसा भी बचेगा और वक्त भी! तो फिर क्या ख्याल है? चलिए जानते हैं कि घर पर ऐक्रेलिक नेल्स को कैसे हटाया जा सकता है?

अपने नाखूनों को एसीटोन की मदद से हटाएं

remove acrylic nails with acetone

नकली नाखूनों को हटाने के लिए एसीटोन सबसे अच्छा तरीका है। यह एक स्ट्रॉन्ग केमिकल होता है, जो ऐक्रेलिक नाखूनों को आसानी से हटा देता है। हालांकि कि आपको ऐसीटोन का इस्तेमाल बार-बार नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है।

स्टेप 1: एसीटोन से हटाएं ऐक्रेलिक नेल्स

आपको चाहिए-

  • एसीटोन
  • वैसलीन
  • गर्म पानी
  • ऑरेंज स्टिक
  • ट्विजर्स
  • दो कटोरे

क्या करें-

  • सबसे पहला स्टेप है कि आप अपने नकली नाखूनों को थोड़ा छोटा करें। उसके बाद अपने क्यूटिकल को ऑरेंज स्टिक से सुरक्षित कर लें।
  • अब एक कटोरे में गर्म पानी और दूसरे में थोड़ा-सा एसीटोन डालकर रखें। अब ऐसिटोन वाले कटोरे को गर्म पानी के कटोरे के ऊपर रखें, ताकि ऐसिटोन हल्का गर्म हो जाए।
  • क्यूटिकल्स पर वैसलीन लगा लें। इससे आपके क्यूटिकल्स एसीटोन से ड्राई होने से बचेंगे।
  • अब अपनी उंगलियों को एसीटोन के सॉल्यूशन में डुबोकर रखें। ध्यान रखें कि एसीटोन में पूरी उंगली नहीं डूबोनी है, इसे अपने नाखूनों तक ही डुबोकर कम से कम 40 मिनट के लिए रखें।
  • अब चेक करें कि आपके ऐक्रेलिक नेल्स नरम हुए हैं या नहीं। अगर वो सॉफ्ट हो गए हैं, तो ट्वीजर की मदद से बिल्कुल आराम से उन्हें निकालें।
  • अगर वो न निकल रहे हों, तो उन्हें फिर कुछ देर एसीटोन में डुबोकर रखें।

यह विडियो भी देखें

स्टेप 2: एसीटोन और फॉयल की मदद से हटाएं ऐक्रेलिक नेल्स

remove fake nails with foil

आपको चाहिए-

  • एसीटोन
  • नेल फाइल
  • एल्युमिनियम फॉयल
  • वैसलीन
  • कॉटन बॉल

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने नाखूनों को छोटा-छोटा काट लें।
  • नेल पॉलिश लगाई है, तो उसे हटा लें और अपने क्यूटिकल्स के आसपास वैसलीन लगा लें।
  • अब कॉटन बॉल को एसीटोन के सॉल्यूशन में डुबोकर अपने नाखूनों पर लगाएं।
  • एल्युमिनियम फॉयल का एक पीस निकालें और उसे नाखूनों पर लपेट लें। इसे लगभग आधे घंटे के लिए लपेटे रखें।
  • 30 मिनट बाद एल्युमीनियम फॉयल को धीरे-धीरे निकालें। इसके साथ ही आपके नकली नाखून भी निकल जाएंगे। अगर ऐसा न हो, तो फॉयल को कुछ देर और ऐसे ही लगाकर रखें।

इसे भी पढ़ें :जेल मेनीक्योर से हाथों को नहीं होगा कोई नुकसान, बस इन छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान

नाखूनों को बिना एसीटोन की मदद से हटाएं

एसीटोन एक ऐसा तरीका है, जिससे नकली नाखूनों को आसानी से हटाया या निकाला जा सकता है। मगर क्या आपको पता है कि इसके बिना भी आप नकली नाखूनों को आसानी से निकाल सकती हैं, कैसे? आइए जानें-

स्टेप 1: एसीटोन- फ्री नेल पॉलिश रिमूवर की मदद से हटाएं नाखून

remove fake nails without acetone

आपको चाहिए-

  • एसीटोन-फ्री नेल पॉलिश रिमूवर
  • ट्विजर
  • एक कटोरी

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने नाखूनों को छोटा-छोटा काट लें। ट्विजर के नुकीले सिरे से किनारों को काट लें।
  • एक बाउल में एसीटोन-फ्री नेल पॉलिश रिमूवर डालें।
  • नाखूनों को नेल पॉलिश रिमूवर में 30-40 मिनट के लिए भिगो दें।
  • एक बार जब आप महसूस करें कि नाखून ढीला हो गया है, तो इसे चिमटी से धीरे से बाहर निकालें। अगर यह आसानी से नहीं निकलता है तो कुछ देर और भिगो दें।
  • सामान्य एसीटोन-फ्री नेल पॉलिश रिमूवर कुछ समय बाद उड़ जाता है। इसलिए समय-समय पर नेल पॉलिश रिमूवर डालते रहें।

इसे भी पढ़ें :इन हैक्स को जानने के बाद नेल आर्ट करना हो जाएगा बेहद आसान

स्टेप 2: नॉर्मल फाइलर की मदद से हटाएं नकली नाखून

remove fake nails with filer

आपको चाहिए-

  • नेल फाइलर
  • ऑरेंज स्टिक
  • क्यूटिकल कैंची
  • क्यूटिकल ऑयल

क्या करें-

  • सबसे पहले नाखून पर लगी नेल पॉलिश हटाएं और उन्हें छोटा-छोटा काट लें।
  • अब उन्हें लंबे स्ट्रोक से फाइल करना शुरू करें। उन्हें तब तक फाइल करें, जब तक आप आखिर तक न पहुंचें।
  • अगर आपको लगे कि अब भी आपके नाखूनों पर कुछ लगा है, तो क्यूटिकल कैंची से किनारों को थोड़ा सा खोलें और उन्हें साफ कर लें।
  • ऐसे में आपके ऐक्रेलिक नेल्स निकल जाएंगे। इसके बाद ऑरेंज स्टिक की मदद से ऐक्रेलिक ग्लू को हटा लें।

देखा घर पर नकली नाखून हटाना कितना आसान है? अब आप भी इन तरीकों को आजमा सकती हैं और पार्लर के मोटे खर्च से बच सकती हैं। हां, अगर आप कॉन्फिडेंट फील न करें, तो पार्लर जाकर किसी प्रोफेशनल से ही ऐक्रेलिक नेल्स हटवाएं।

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे आगे तक शेयर करने में हमारी मदद करें। ब्यूटी टिप्स और ट्रेंड्स से जुड़ी जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit : freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।