herzindagi
hair mask for frizzy hair in hindi pics

Hair Masks: फ्रिजी हो रहे बालों में लगाएं घर पर बने ये केले के हेयर मास्‍क

गर्मियों में पसीने के कारण बाल हो रहे हैं फ्रिजी, तो घर पर बनाएं केले का हेयर मास्‍क। मास्क बनाने की आसान विधि आप लेख में जान सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-04-22, 11:05 IST

बालों की उचित देखभाल हर मौसम में जरूरी है। खासतौर पर गर्मी के मौसम में स्कैल्प से पसीना निकलता है और इससे हेयर फॉलिकल्स बंद हो जाते हैं। त्‍वचा में जिस तरह रोम छिद्र होते हैं, ऐसे ही छिद्र स्कैल्प में भी होते हैं। इन छिद्रों से बालों को ऑक्सीजन और पोषक मिलता है। अगर हेयर फॉलिकल्स बंद हो जाएं तो बालों की सेहत पर असर पड़ता है। इसलिए गर्मियों में बहुत जरूरी है कि आप बालों की अतिरिक्त देखभाल करें और स्कैल्प को साफ रखें। साथ ही बालों की कंडीशनिंग करें। 

केला आपको बाजार में पूरे 12 महीने दिख जाएगा। आप इसे खाने के साथ-साथ बालों पर भी लगा सकती हैं। स्कैल्प और बाल दोनों के लिए ही केला बहुत फायदेमंद होता है। इस बारे में हमनें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी से पूछा है। वह कहती हैं, "बालों की ग्रोथ से लेकर बालों में डैंड्रफ तक को दूर करने की क्षमता रखता है केला। आप हर तरह के टेक्सचर वाले बालों में केला लगा सकती हैं। हां, इसे लगाने का तरीका और इंग्रीडिएंट बदल सकते हैं।"

तो चलिए इस आर्टिकल में बालों के लिए केले के फायदे और समर हेयर मास्‍क के बारे में जानते हैं। 

बालों के लिए केले के फायदे 

केले में प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है और अगर आप इसे बालों पर लगाती हैं, तो ड्राईनेस दूर होती है और बाल बहुत ही सॉफ्ट एंड शाइनी नजर आते हैं। 

यदि आपको डैंड्रफ की समस्या है, तो केले का हेयर मास्क बालों में लगाने से आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी। 

केला बालों की ग्रोथ को भी बूस्‍ट करता है। आप बालों में हफ्ते में एक बार केले का मास्‍क जरूर लगाएं, इससे आपके बालों की ग्रोथ पर सकारात्मक प्रभाव जरूर पड़ेगा। 

यह विडियो भी देखें

फ्रिजी बालों की समस्या को भी आप केले के प्रयोग से दूर कर सकते हैं। इससे आपके बाल कम उलझेंगे और टूटेंगे भी कम। 

इसे जरूर पढ़ें- इन चार कारणों को जानने के बाद आप भी अपने कर्ली हेयर को नहीं करेंगी स्ट्रेट

banana peel benefits for frizzy hair

ऑयली बालों के लिए केले का हेयर मास्‍क 

सामग्री 

1 केला 

1 कटोरी दही 

1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल 

विधि 

केले को मिक्सी में पीस लें और पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में आप दही और एलोवेरा जेल डालें। फिर आप बालों में इस पेस्ट को लगा लें। इस पेस्ट को लगाने के बाद शावर कैप से बालों को ढक लें और 30 मिनट बाद आप बालों को वॉश कर लें। जिस दिन आप यह हेयर मास्‍क बालों में लगा रही हैं उस दिन आपको बालों को शैंपू करने की जरूरत नहीं है। आप दूसरे दिन बालों में शैंपू कर सकती हैं। हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को बालों में जरूर लगाएं। इससे आपके बाल मॉइश्चराइज भी नजर आएंगे और स्कैल्प से अतिरिक्त तेल भी नहीं निकलेगा। 

इसे जरूर पढ़ें- सिर में आता है ज्यादा पसीना? जानें कारण और उपाय

ड्राई बालों के लिए केले का हेयर मास्‍क 

सामग्री 

  • 1 केला 
  • 1 बड़ा चम्‍मच शहद 
  • 1/2 कप दूध 

विधि

केले में  दूध मिक्स करके पीस लें और पेस्ट तैयार करा दें। फिर आप इस मिश्रण में शहद मिक्स करें। अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं। 30 से 40 मिनट बाद आप बालों को वॉश कर लें। जिस दिन आप इस मास्क को बालों में लगाएं उस दिन आपको शैंपू करने की जरूरत नहीं है। इससे आपके बालों में शाइन आ जाएगी और बाल सॉफ्ट नजर आएंगे। इस बात का ध्‍यान रखें कि बालों में केले का कोई कण चिपका न रह जाए। इससे स्कैल्प में इंफेक्शन हो सकता है। 

how to make hair mask for frizzy hair

डैंड्रफ को कम करने के लिए केले का हेयर मास्‍क 

सामग्री 

  • 1 केला 
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल 
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल 

विधि 

केले को मिक्सी में पीस लें और इसमें गुलाब जल और एलोवेरा जेल मिक्‍स कर लें। अब इस मिश्रण को बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद बालों को वॉश कर लें। हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को बालों में लगाएं। डैंड्रफ की समस्या में भी आपको राहत मिलेगी और बालों में चमक भी आजाएगी। 

नोट-अगर आपकी स्कैल्प सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

 

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।