जिस तरह हम सभी की स्किन अलग होती है, ठीक उसी तरह बाल भी अलग हो सकते हैं। जहां कुछ लड़कियों के बाल स्ट्रेट होते हैं, तो किसी के कर्ली। अमूमन हम सभी अक्सर अपने लुक को चेंज करने के लिए बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं। बालों को कलर करवाने से लेकर हेयरस्टाइल में बदलाव किए जाते हैं। इतना ही नहीं, हेयर टेक्सचर को लेकर भी एक्सपेरिमेंटल होना आज के समय में बेहद आम है।
अमूमन यह देखने में आता है कि जिन लड़कियों के बाल कर्ली होते हैं तो कभी-कभी वह अपने लुक से ऊब जाती हैं। ऐसे में वे अपने बालों को स्ट्रेट करना पसंद करती हैं। हो सकता है कि स्ट्रेट लुक आपको काफी अच्छा लगे और इस तरह बालों को मैनेज करना भी अधिक आसान हो जाता है।
हालांकि, जब आप अपने कर्ली हेयर को बार-बार स्ट्रेट करती हैं तो इसे बालों के लिए अच्छा नहीं माना जाता। कर्ली हेयर को स्ट्रेट करने से आपको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में कर्ली हेयर को स्ट्रेट करने से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में बता रहे हैं-
हो सकता है हेयर फॉल
जब आप बार-बार कर्ली हेयर को स्ट्रेट करते हैं तो ऐसे में बालों के झड़ने व गंजेपन की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। दरअसल, हेयर स्टाइलिंग टूल्स जैसे फ्लैट आयरन और ब्लो ड्रायर्स आपके हेयर शाफ़्ट को डैमेज कर सकते हैं, जिससे बाल टूटने लगते हैं। खासतौर से, कर्ली हेयर नेचुरली रूखे होते हैं, यह उनका हेयर फॉल होने का कारण होता है।
इसे भी पढ़ें- Shahnaz Husain Tips: सफेद बालों को काला करना है तो ये घरेलू उपाय हैं कारगर
स्पिल्ट एंड्स की समस्या
अगर आप अपने कर्ली हेयर को स्ट्रेट करते हैं तो इससे स्पिल्ट एंड्स की समस्या भी शुरू हो जाती है। दरअसल, हीट के कारण हेयर स्ट्रैंड्स की आउटर लेयर डैमेज हो जाती है, जिससे बालों में रूखापन व उनका टूटना बढ़ने लगता है और बाल दोमुंहे हो जाते हैं। खासतौर से, कर्ली हेयर नेचुरली रूखे होते हैं और इसलिए उनके डैमेज होने की संभावना अधिक होती है।
कई बार ऐसा भी होता है कि हीट स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करने से बाल जल सकते हैं, जिससे आपके बाल थोड़े अजीब और इनमें दोमुंहे बालों का कारण सकते हैं।
बालों का टेक्सचर बदलना
जब आप बार-बार कर्ली हेयर को स्ट्रेट करने के लिए हीट स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करते हैं तो इसका नेगेटिव असर बालों के टेक्सचर पर पड़ता है। इससे बाल डैमेज होते हैं और आपके लिए नेचुरल कर्ली हेयर टेक्सचर को वापिस पाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बाल देखने में बेहद ही अजीब नजर आते हैं।
इसे भी पढ़ें- कर्ली बाल हो सकते हैं स्ट्रेट, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
होता है लॉन्ग टर्म डैमेज
जो लड़कियां कर्ली हेयर को स्ट्रेट करने के लिए बार-बार हीट स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करती हैं या फिर केमिकल ट्रीटमेंट करवाती हैं, उन्हें लॉन्ग टर्म में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। बार-बार ऐसा करने से हेयर हेल्थ इफेक्ट होती है और आपके लिए हेल्दी कर्ली हेयर को बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाता है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों