Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    स्किन व्हाइटनिंग के लिए बेस्‍ट है बेकिंग सोडा, इस्‍तेमाल के तरीके जानें

    अगर आप गोरी और बेदाग त्‍वचा चाहती हैं तो अपने ब्‍यूटी रूटीन में बेकिंग सोडा को जरूर शामिल करें। 
    author-profile
    Updated at - 2020-09-11,13:45 IST
    Next
    Article
    skin whitening tips main

    महिलाएं गोरी और बेदाग त्वचा पाना चाहती हैं और इसके लिए वह बाजार में मिलने वाले प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करती हैं और ना जाने कितने पैसे खर्च करती हैं। हो सकता है कि आपको गोरापन मिल भी जाए लेकिन केमिकल प्रोडक्‍ट के इस्‍तेमाल से त्वचा का ग्‍लो धीरे-धीरे कम होने लगता है। इसके अलावा कुछ प्रोडक्‍ट इतने ज्‍यादा महंगे होते हैं कि ज्‍यादातर महिलाएं इसे खरीद ही नहीं पाती हैं। अगर आप भी बेदाग निखरी त्‍वचा चाहती हैं तो आज हम आपको स्किन व्हाइटनिंग के लिए आपकी किचन में मौजूद एक चीज के बारे में बताएंगे।  

    जी हां बेकिंग सोडा किचन में पाई जाने वाली ऐसी चीज़ है जिसमें अनेक ऐसी प्रोपर्टीज हैं जो आपके स्किनकेयर के लिए इस्तेमाल में आ सकती हैं। यह स्किन की pH लेवल को भी बनाए रखता है और स्किन को स्मूथ और ग्‍लोइंग बनाता है। इसका इस्तेमाल स्किन व्हाइटनिंग के लिए भी किया जा सकता है। बेकिंग सोडा स्किन व्‍हाइटनिंग के लिए कैसे इस्‍तेमाल करना चाहिए इस बारे में हमें डर्मेटोलॉजी क्लिनिक की प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट और संस्थापक और अध्यक्ष डॉ निवेदिता दादू बता रही हैं। आइए इसे इस्‍तेमाल करने के तरीके के बारे में विस्‍तार से जानें।

    इसे जरूर पढ़ें: अगर पूरी बॉडी की स्किन को बनाना है गोरा तो नहाने के पानी में मिलाएं इसकी 5-6 बूंदें

    skin whitening tips by expert inside

    बेकिंग सोडा और गुलाब जल

    स्किन व्हाइटनिंग और अन इवन स्किन टोन के लिए यह सबसे आसान तरीका है।

    • सामग्री
    • बेकिंग सोडा- 2 चम्‍मच 
    • गुलाब जल- 1 चम्‍मच

    बनाने और लगाने का तरीका

    • इसके लिए बेकिंग सोडा को गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। 
    • फिर इस पेस्ट को स्किन पर 5-10 मिनट तक रगड़े और इसे सूखने के लिए छोड़ दें। 
    • फिर इस पेस्ट को गुनगुने पानी से धो लें। 
    • गुलाब जल और बेकिंग सोडा के इस पेस्ट को हर हफ्ते 2-3 बार लगाएं।

    बेकिंग सोडा और एप्पल साइडर विनेगर

    baking soda for skin whitening inside

    यह स्किन व्हाइटनिंग के लिए तो फायदेमंद है साथ ही यह स्किन से डेड स्किन सेल्स को भी निकालने में मदद करता है। आप इस पेस्ट में नींबू का रस भी मिला सकती हैं। यह स्किन को एक्सफोलिएट करने में भी मदद करता है।

    सामग्री

    • बेकिंग सोडा- 2 बड़े चम्‍मच 
    • विनेगर- 3 बड़े चम्‍मच

    बनाने और लगाने का तरीका

    • इसके लिए बेकिंग सोडा में विनेगर को अच्छे से मिला लें। 
    • इस पेस्ट को अपने चेहरे के डार्क एरिया पर लगाएं और अच्छे से मसाज करें। 
    • जब यह पेस्ट सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें। 
    • स्किन व्हाइटनिंग के लिए बेकिंग सोडा और एप्पल साइडर विनेगर के इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार लगाएं।

    बेकिंग सोडा, नींबू का रस और नारियल तेल

    baking soda and lemon for skin whitening inside

    नींबू का रस स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। नींबू के रस में मौजूद विटामिन-सी बेकिंग सोडा के साथ मिलकर स्किन व्हाइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है। यह ड्राई स्किन के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है। इसके अलावा यह स्किन व्हाइटनिंग के साथ-साथ पिग्‍मेंटेशन और स्किन पोर्स के लिए काफी अच्छा होता है।

    सामग्री

    • बेकिंग सोडा- 1 बड़ा चम्‍मच 
    • नारियल तेल- 1/4 चम्‍मच 
    • नींबू का रस- 4 बूंदें 

    बनाने और लगाने का तरीका

    • इसके लिए बेकिंग सोडे में नारियल तेल और नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें। 
    • अगर आपकी स्किन थोड़ी सेंसिटिव है तो आप इसमें कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल भी मिला सकती हैं। 
    • फिर स्किन पर इस पेस्ट से अच्छी तरह से मसाज करें। 
    • फिर इसको 5-10 मिनट बाद धो लें।

    बेकिंग सोडा, कॉर्न फ़्लोर और हल्दी

    baking soda for skin whitening inside

    इन चीजों से बना पेस्ट स्किन व्हाइटनिंग के साथ-साथ एक्ने स्कार्स और स्किन डलनेस के लिए भी काफी अच्छा होता है।

    सामग्री

    • बेकिंग सोडा- 1 बड़ा चम्‍मच 
    • कॉर्न फ्लोर- 1 बड़ा चम्‍मच 
    • हल्‍दी- चुटकी भर 
    • गुलाब जल- 4 बड़े चम्‍मच 
    • नींबू का रस- कुछ बूंदें

    बनाने और लगाने का तरीका

    • इस पैक को बनाने के लिए बेकिंग सोडा में कॉर्न फ़्लोर और हल्दी मिला लें।
    • फिर इसमें गुलाब जल और नींबू का रस मिलाएं। 
    • इस फेस पैक को स्किन पर लगाएं और 20 से 30 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। 
    • जब यह सूख जाए तो इसे साफ कर लें।

    Recommended Video

    बेकिंग सोडा और टमाटर का जूस

    baking soda for skin whitening inside

    टमाटर में अनेक प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स और नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो स्किन को चमकदार बनाए रखने के लिए सबसे अच्छा होते हैं। यह स्किन व्हाइटनिंग के साथ-साथ डेड सेल्स को भी रिमूव करने में मदद करते हैं।

    इसे जरूर पढ़ें: हफ्ते में सिर्फ 1 बार इस नुस्‍खे को इस्‍तेमाल करें, सांवली त्‍वचा पर आएगा निखार

    सामग्री

    • बेकिंग सोडा- 1 बड़ा चम्‍मच 
    • टमाटर का जूस- 1 बड़ा चम्‍मच

    बनाने और लगाने का तरीका

    • इसके लिए बेकिंग सोडा में टमाटर का जूस मिला लें। 
    • फिर इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगा लें। 
    • जब यह सूख जाए तो इसे धो लें। 

    स्किन व्‍हाइटनिंग के साथ-साथ यह फेस पैक आपकी स्किन को ग्‍लोइंग बनाते हैं। आप अपनी स्किन के लिए इनमें से कोई भी फेस पैक को चुनकर इस्‍तेमाल कर सकती हैं। हर बार की तरह हम आपको यही कहेंगे, हालांकि यह पैक पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्‍ट्स नही हैं लेकिन हर किसी की स्किन अलग तरह की होने के कारण इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

    Image credit: Freepik.com

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi