ग्लोइंग स्किन की चाह हम सबकी होती है। हम सब यही चाहते हैं कि हमारी स्किन हमेशा चमकती रहे और हमारी चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो बना रहे। इसके लिए हम कई तरह की बाजार में मिलने वाली क्रीम का प्रयोग करते हैं, लेकिन फिर भी हमें कभी-कभी मनचाहा नतीजा नहीं मिलता है। ऐसे में हम घर पर आसानी से बादाम और पिस्ता से क्रीम बना सकते हैं। ये नेचुरल तरीके से बनी होगी तो इसके स्किन पर कोई साइड इफेक्ट्स भी नही होंगे, तो आइए जानें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी जी से इसे बनाने का सही तरीका।
बादाम में मौजूद फैटी एसिड हमारी स्किन से एक्स्ट्रा आयल को कंट्रोल करता है। इसके साथ ही यह मुंहासों, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी कम करने में भी मदद करता है। वहीं पिस्ता में विटामिन ई और अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बनाने में मददगार होते हैं। आप त्वचा को मुलायम और दाग-धब्बों को कम करने के लिए बादाम-पिस्ता से बनी हुई क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
नोट: ये क्रीम ड्राई स्किन टाइप के लिए बेस्ट है। अगर आपकी स्किन अन्य टाइप की है, तो इसका प्रयोग करने से बचें।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- शरीर से कम करना है सेल्युलाइट तो नहाने से 5 मिनट पहले करें ये काम
इसे भी पढ़ें: घर पर बनाना है बॉडी स्क्रब तो इन इंग्रीडिएंट्स को जरूर चुनें
नोट: इस क्रीम को लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। अगर आपको इसे लगाने के बाद स्किन में कोई समस्या हो रही है, तो आप इसे ना लगाएं और तुरंत डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Pic credit:freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।