herzindagi
cream for glowing skin

सर्दियों में लगाएं बादाम-पिस्ता क्रीम, जानें बनाने का तरीका

हमें मुलायम त्वचा के लिए बाजार में मिलने वाली क्रीम का प्रयोग न करके होममेड क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-11-22, 15:04 IST

ग्लोइंग स्किन की चाह हम सबकी होती है। हम सब यही चाहते हैं कि हमारी स्किन हमेशा चमकती रहे और हमारी चेहरे पर एक नेचुरल ग्‍लो बना रहे। इसके लिए हम कई तरह की बाजार में मिलने वाली क्रीम का प्रयोग करते हैं, लेकिन फिर भी हमें कभी-कभी मनचाहा नतीजा नहीं मिलता है। ऐसे में हम घर पर आसानी से बादाम और पिस्ता से क्रीम बना सकते हैं। ये नेचुरल तरीके से बनी होगी तो इसके स्किन पर कोई साइड इफेक्ट्स भी नही होंगे, तो आइए जानें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी जी से इसे बनाने का सही तरीका।

बादाम-पिस्ता के स्किन के लिए फायदे

homemade cream

बादाम में मौजूद फैटी एसिड हमारी स्किन से एक्स्ट्रा आयल को कंट्रोल करता है। इसके साथ ही यह मुंहासों, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी कम करने में भी मदद करता है। वहीं पिस्ता में विटामिन ई और अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बनाने में मददगार होते हैं। आप त्वचा को मुलायम और दाग-धब्बों को कम करने के लिए बादाम-पिस्ता से बनी हुई क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

नोट: ये क्रीम ड्राई स्किन टाइप के लिए बेस्‍ट है। अगर आपकी स्किन अन्‍य टाइप की है, तो इसका प्रयोग करने से बचें।

बादाम-पिस्ता क्रीम

badam for cream

सामग्री

कैसे बनाएं

pista cream

  • सबसे पहले रात को सोने से पहले बादाम और पिस्ता को पानी में भिगों कर रख दें।
  • इसके बाद सुबह इसे पानी से निकालकर सादे पानी से एक बार धो लें।
  • अब इसे मिक्सी में पीसकर एक बारीक पेस्ट तैयार कर लें।
  • इसके बाद इसे एक बाउल में निकाल लें और इसमें जरूरत के हिसाब से बादाम रोगन मिला दें।
  • फिर इसे एक छोटी डिब्बी या किसी बॉक्स में भरकर रख दें।
  • लिजीए तैयार हो गई आपकी होममेड क्रीम

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- शरीर से कम करना है सेल्युलाइट तो नहाने से 5 मिनट पहले करें ये काम

expert

लगाने का तरीका

  • आप इस क्रीम के रात में सोने से पहले स्किन को साफ कर के लगा सकती हैं।
  • आप इसे लगाकर बाहर भी जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: घर पर बनाना है बॉडी स्क्रब तो इन इंग्रीडिएंट्स को जरूर चुनें

नोट: इस क्रीम को लगाने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। अगर आपको इसे लगाने के बाद स्किन में कोई समस्या हो रही है, तो आप इसे ना लगाएं और तुरंत डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें।

अन्य टिप्‍स

  • आप रात में भिगोए हुए बादाम-पिस्ता को ही क्रीम बनाने के लिए प्रयोग करें, क्यों कि यह गर्म होते हैं। ऐसे में पानी में भिगोने से इसकी तासीर ठंडी हो जाएगी।
  • जब भी धूप में जाएं तो कोशिश करें कि आप अपनी स्किन को अच्छी तरह से कवर रखें।
  • आप बाजार में मिलने वाले किसी भी कंपनी का बादाम रोगन का प्रयोग कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Pic credit:freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।