मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन कोई न कोई मेकअप लुक भी ट्राई करते रहते हैं। वहीं किसी भी तरह का मेकअप करने के लिए आपको सबसे पहले स्किन के टाइप और टेक्सचर को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका मेकअप लुक खूबसूरत नजर आए।
बात अगर स्मूथ मेकअप बेस की करें तो इसके लिए आपको उम्र को भी ध्यान में रखना चाहिए ताकि आपका लुक परफेक्ट नजर आए। कई बार जानकारी कम होने के कारण भी हम सही तरीके से मेकअप नहीं कर पाते हैं। बता दें कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ त्वचा भी बदलती रहती है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि बढ़ती उम्र में आपको मेकअप करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि आपका मेकअप लुक आपकी उम्र और स्किन टेक्सचर के हिसाब से आप जचता हुआ दिखाई दें।
मेकअप को ब्लेंड करना बेहद जरूरी होता है और इस बात को हम अच्छी तरह से जानते हैं। वहीं बढ़ती उम्र में अक्सर प्रोडक्ट स्किन के हिसाब से एक जगह पर इकठ्ठा हो जाता है और आपके मेकअप लुक को बिगाड़ कर रख देता है। इसलिए आप हर स्टेप को अच्छी तरह से ब्लेंड करें और कम से कम मात्रा में ही प्रोडक्ट लें ताकि वे आसानी से त्वचा पर ब्लेंड हो पाए।
इसे भी पढ़ें : एजिंग स्किन के लिए ये मेकअप टिप्स आएंगी काम
वहीं मेकअप में बेस मेकअप का रोल अहम होता है और बढ़ती उम्र में आपको ज्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अवॉयड ही करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा क्रीम प्रोडक्ट्स या लेयर्स से त्वचा नकली नजर आने लगती है और इसी कारण आपका मेकअप लुकक खराब नजर आने लगता है।
बढ़ती उम्र की त्वचा थोड़ी ढीली होती है और इसी कारण भी चेहरे पर ज्यादा कलर्स सूट नहीं करते हैं। इसलिए आप ध्यान रखे कि इस तरह की त्वचा पर आप बेस और आई मेकअप के लिए कभी भी डार्क या डीप शेड के कलर्स को न चुनें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : गर्मियों में इस तरह करें स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड, नहीं होगा मेकअप मेल्ट
फेस मेकअप में आई लुक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने में मदद करता है। वहीं बढ़ती उम्र के कारण आंखों के उपर की त्वचा में झुरियां नजर आने लगती हैं। इस कारण ग्लिटर ऐसी आंखों में सूट नहीं करते हैं। इसलिए ध्यान रहे कि आप आई मेकअप करते समय लूज या बड़े साइज वाले ग्लिटर का इस्तेमाल करना अवॉयड ही करें।
अगर आपको ये मेकअप टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।