गर्मियों में इस तरह करें स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड, नहीं होगा मेकअप मेल्ट

मेकअप को मेल्ट होने से बचाने के लिए आपको सबसे पहले त्वचा के हिसाब से स्किन केयर करना बेहद जरूरी होता है। स्किन केयर प्रोडक्ट्स का चुनाव करने के लिए आप किसी मेकअप एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।

how to blend cake foundation in summer to avoid makeup melting in hindi

मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन कोई न कोई मेकअप लुक भी ट्राई करते रहते हैं। वहीं मेकअप की बात करें तो इसमें फाउंडेशन का रोल अहम होता है और इसमें भी आपको कई वैरायटी देखने को नजर आ जाएगी। फाउंडेशन में सबसे ज्यादा स्टिक फाउंडेशन लगाना पसंद किया जाता है।

खासकर गर्मियों के मौसम में मेकअप मेल्ट हो जाता है और इन सब में सबसे ज्यादा जल्दी फाउंडेशन ही दिखना गायब हो जाता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स जिसे फॉलो कर आप गर्मी के मौसम में बिना मेकअप मेल्ट हुए स्टिक फाउंडेशन को लॉन्ग-लास्टिंग बना सकती हैं।

करें सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल

setting spray makeup

फाउंडेशन को ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से चेहरे पर लगाने से पहले आप सबसे पहले फेस पर मेकअप सेटिंग स्प्रे का स्प्रे जरूर कर लें। ऐसा करने से आपका चेहरे पर फाउंडेशन जल्द ही लॉक हो जाएगा और लॉन्ग-लास्टिंग बेस मेकअप चलता रहेगा। बता दें कि ऐसा करने से आपका फाउंडेशन तस से मस भी नहीं होगा।

ऐसे करें ब्यूटी ब्लेंडर का उपयोग

स्टिक फाउंडेशन को चेहरे पर खूबसूरती के साथ लगाने के लिए आप ब्यूटी ब्लेंडर को पानी की मदद से पहले डैम्प कर लें और फिर टिश्यू पेपर की मदद से एक्स्ट्रा जमा पानी निकाल कर आप फाउंडेशन को चेहरे पर ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से लगाएं। ऐसा करने से आपके चेहरे पर लगा स्टिक फाउंडेशन जल्द ही ड्राई नहीं होगा।

कम से कम ले प्रोडक्ट

product quantity

स्टिक फाउंडेशन की कंसिस्टेंसी बहुत थिक होती है और इसका डायरेक्ट चेहरे पर इस्तेमाल करने से आपको इसे ब्लेंड करने में काफी मेहनत करनी पड़ सकती हैं। इस चक्कर में आपका समय तो खराब होगा ही बल्कि आपका मेकअप लुक भद्दा नजर आने लगेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टिक फाउंडेशन त्वचा पर बहुत जल्दी सेट हो जाता है।

इसे भी पढ़ें : आई मेकअप के लिए इस्तेमाल करें टिंटेड प्राइमर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

चेहरे पर लगाने के लिए

वहीं हम जल्दबाजी में कई बार स्टिक फाउंडेशन को सीधे चेहरे पर लगा देते हैं। बता दें कि स्टिक फाउंडेशन की कंसिस्टेंसी बहुत थिक होती है और यह जल्दी से ब्लेंड भी नहीं हो पाते हैं। इसलिए आप चेहरे पर स्टिक फाउंडेशन को डायरेक्ट न लगाएं और हाथों में लेकर ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से चेहरे पर ब्लेंड करते हुए फाउंडेशन लगाएं।

अगर आपको स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP