
अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए महिलाएं कई प्रयास करती हैं। कुछ महिलाएं तो ट्रीटमेंट करवाती हैं, तो वहीं कुछ महिलाएं मेकअप कर अपने लुक को गॉर्जियस बनाती हैं, अगर आपको भी मेकअप करने का बहुत शौक हैं और आप तरह-तरह की लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे लेटेस्ट और ट्रेंडी लिपस्टिक शेड्स बताएंगे, जिनका इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।
इंदौर की प्रसिद्ध इंटरनेशनल सर्टिफाइड मेकअप आर्टिस्ट रिया सोलंकी ने बताया की अगर आपकी स्किन टोन फेयर है और आप अपनी स्किन टन के हिसाब से लिपस्टिक शेड ढूंढ रही हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए सबसे पहले लाइट पिंक और बेबी पिंक कलर के लिपस्टिक शादी को चुन सकती हैं। इस तरह के शेड्स फेयर स्किन वाली महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपका स्किन टोन फेयर है और आप अपने स्किन के हिसाब से लिपस्टिक चुनना चाह रही हैं, तो अब आप मजेंटा या ब्लड रेड कलर की लिपस्टिक को चुन सकती हैं। इस तरह के शेड्स भी आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देंगे साथ ही आपके लुक को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। आप इस तरह की लिपस्टिक को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें: चेहरे पर ग्लिटर मेकअप लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा एकदम स्टनिंग लुक
यही नहीं आप न्यूड शेड्स को भी शामिल कर अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। न्यूड शेड्स फेयर स्किन के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से पीच न्यूड और पिंक-टोन्ड न्यूड शेड्स को खरीदकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह के शेड्स को आप किसी भी आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं। ऐसे न्यूड शेड्स आपके चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे।

अपने होठों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अगर आप लिपस्टिक का इस्तेमाल कर रही हैं, तो अब आप नाइट पार्टी में जाने से पहले बेरी और मॉव जैसे शेड्स का इस्तेमाल कर अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। इस तरह के शेड्स आपके नाइट मेकअप लुक को और ज्यादा बेहतर बनाने में मदद करेंगे। इन सभी लिपस्टिक शेड्स को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें: शादी में बिना मेकअप के दिखेगी खूबसूरत, जब कुछ हफ्तों पहले लगाना शुरू कर देंगी दही से बना ये फेस पैक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ
Image Credit : Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।