Hair Expert Tips: बालों में कराया है महंगा केमिकल ट्रीटमेंट तो इन 5 चीजों से बचकर रहें, नहीं तो पानी में बह जाएंगे आपके पैसे

बालों में कराया है महंगा केमिकल ट्रीटमेंट तो इन 5 हेयर केयर गलतियों से बचें, नहीं तो बर्बाद हो जाएंगे आपके पैसे। जानें एक्सपर्ट्स के बताए सही तरीके जिससे बाल हमेशा रहेंगे सेहतमंद। 
hair expert tips

अगर आपने अपने बालों पर कोई महंगा केमिकल ट्रीटमेंट जैसे स्ट्रेटनिंग, स्मूदनिंग, कलरिंग, पर्मिंग या केराटिन आदि कुछ कराया है, तो उसे मेनटेन रखने के लिए आपको किन-किन चीजों से बचना चाहिए, यह जानना भी बहुत जरूरी है। अमूमन महिलाएं बालों में महंगा केमिकल ट्रीटमेंट करा तो लेती हैं, मगर बाद में उन्‍हें लगता है कि बाल खराब न हो जाएं इसलिए कुछ प्राकृतिक उपाय अपना कर बालों तक पोषण पहुंचा दें। इसमें कई बार उनसे कुछ गलतियां भी हो जाती हैं। कुछ घरेलू उपाय ऐसे होते हैं, जिन्‍हें अपनाने से बालों में किया गया केमिकल ट्रीटमेंट खराब हो सकता है, वहीं बालों की उचित देखभाल के अभाव में भी ऐसा हो सकता है। इसलिए हमनें Godrej Professional के टेक्निकल एम्‍ब्रस्‍डर नजीब उर रेहमान से बातचीत की। वह कहते हैं, " बालों को केमिकल ट्रीटमेंट देनें में मेहनत और पैसा दोनों लगता है। अगर सही तरह से उनकी देखभाल न की जाए तो सब पर पानी फिर सकता है। बालों को केमिकली ट्रीटेड कराने के बाद आपके मन में कोई गिल्‍ट है, तो उसे दूर करने के लिए अपने बालों को नेचुरल ट्रीटमेंट देकर बरबाद करने से अच्‍छा है कि आप किसी एक्‍सपर्ट से परामर्श करें और जानें कि आप बालों को कैसे केमिकल से पहुंचे डैमेज से कैसे बचा सकती हैं। वैसे जब भी बालों में केमिकल ट्रीटमेंट कराएं किस अच्‍छे प्रोफेशनल प्रोडक्‍ट या एक्‍सपर्ट से ही कराएं। इससे बहुत फर्क पड़ता है। केमिकल ट्रीटमेंट्स बालों को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि उनकी खूबसूरती को इनहैंस करने के लिए किया जाता है। इसलिए उनकी देखभाल भी सही तरह से होनी चाहिए।" इतना ही नहीं नजीब हमें बताते हैं कि केमिकली ट्रीटेड बालों को किन चीजों से बचाकर रखना चाहिए।

1. विटामिन-सी युक्त घरेलू उपाय

केमिकल ट्रीटमेंट के बाद बालों विटामिन-सी युक्‍त कोई भी चीज लगाने से वह केवल खराब ही होंगे। कई बार केमिकली ट्रीटेड बालों में डैंड्रफ और ड्राई स्‍कैल्‍प की प्रॉब्‍लम हो जाती है। इसे दूर करने के लिए विशेषज्ञ आपको कुछ खास प्रोडक्‍ट्स बता सकते हैं। मगर आप यदि घर में ही बालों में नींबू , संतरा ,आंवला और टमाटर जैसी चीजों से बने घरेलू नुस्‍खों को अपनाने लगती हैं, तो आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है। इससे आपके बालों में हुआ ट्रीटमेंट खराब हो जाता है। आपके बाल फेड हो सकते हैं या फिर और भी ज्‍यादा रफ हो सकते हैं। नजीब कहते हैं, " विटामिन-सी में अम्लीय गुण होते हैं। जब यह आपके बालों पर लगे केमिकल के संपर्क में आता है, तो इससे बालों में केमिकल रिएक्‍शन हो सकता है।"

Main---2025-05-19T160637.011-1747659475081

2. कठोर हेयर क्लींजर्स का उपयोग

कठोर हेयर क्लींजर्स का मतलब है ऐसे शैम्पू या क्लींजर्स जिनमें सल्फेट्स, पैराबेन्स और अन्य कठोर रसायन अधिक मात्रा में होते हैं। ये रसायन बहुत झाग बनाते हैं और बालों से तेल और गंदगी को बहुत प्रभावी ढंग से हटाते हैं। मगर इससे आपके बाल बहुत ज्‍यादा ड्राई हो जाते हैं। केमिकल ट्रीटमेंट के दौरान जो हेयर बॉडिंग होती है, वो भी इनसे प्रभावित होती है। ऐसे में आपके बाल बेजान और फ्रिजी हो सकते हैं।

3. सावधानी से करें हेयर ऑयल्‍स का चुनाव

बेस्‍ट है कि आप बालों में नारियल का तेल लगएं। ऐसे बालों में कैस्‍टर ऑयल भूल से भी न लगाएं, इन्‍हें वॉश आउट करना मुश्किल होता है। इसे अलावा मिनरल ऑयल और पेट्रोलियम आधारित तेल भी केमिकल ट्रीटेड बालों में नहीं लगाना चाहिए। खासतौर पर अगर आपने केराटिन या स्‍मूदनिंग कराई है, तो आपको इस तरह के ट्रीटमेंट से बचना चाहिए।

4. गीले बालों में कंघी करना क्यों हानिकारक है?

बाल जब गीले होते हैं, तो वे अपनी सबसे कमजोर अवस्था में होते हैं। पानी बालों के क्यूटिकल्स में प्रवेश करता है, जिससे बाल फूल जाते हैं और उनकी इलास्टिसिटी बढ़ जाती है। केमिकल ट्रीटमेंट वाले बाल पहले से ही थोड़े कमजोर और संवेदनशील हो जाते है ऐसे में गीले बालों में कंघी करने से वह टूट सकते हैं, उनमें स्प्लिट एंड्स आ सकते हैं। साथ ही हेयर क्‍यूटिकल्‍स को नुकसान पहुंच सकता है।

thick-hair-1747137446000

5. हीटिंग टूल्स का न करें इस्तेमाल

हेयर स्ट्रेटनर , कर्लिंग आयरन और ब्लो-ड्रायर जैसे हीटिंग टूल्स बालों को स्टाइल करने के लिए उपयोग किए जाते हैं। यह केमिकल ट्रीटेड बालों को जला सकते हैं। इससे आपके बाल झुलस सकते हैं, उनका बॉन्‍ड टूट सकता है और वह फ्रिजी हो सकते हैं। बालों का रंग भी फीका पड़ सकता है।

बालों पर केमिकल ट्रीटमेंट करवाना आपको अच्‍छा लुक दे सकता है, मगर इसके बाद बालों की उचित देखभाल भी जरूरी है। यदि आप ऊपर बताई गई बातों का ध्‍यान रखती हैं, तो आपके बाल केमिकल ट्रीटमेंट के बाद अच्‍छे भी लगेंगे और सुरक्षित भी दिखेंगे। उम्‍मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्‍छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्‍स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लए हरजिंगदी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP