herzindagi
Desi Nuskha for Skin Dryness

नहाने से पहले पूरे शरीर पर लगाएं यह तेल, Dry Skin की समस्‍या हो जाएगी कम

क्‍या सर्दियों में आपकी त्‍वचा भी बहुत ज्‍यादा ड्राई हो जाती है? अगर हां, तो आप अकेली नहीं है। यह समस्‍या लगभग हर किसी को परेशान करती है, लेकिन परेशान न हो क्‍योंकि इस समस्‍या का सस्ता और चमत्कारी घरेलू समाधान हमारी रसोई में ही मौजूद है। इस मौसम में यह उपाय आपकी त्वचा को मक्खन जैसा मुलायम बना देगा।
Editorial
Updated:- 2025-12-05, 07:22 IST

क्‍या सर्दियों में आपकी त्‍वचा भी रूखी होने लगती है? नहाने के बाद पैरों पर सफेद पाउडर जैसा सूखापन, हाथों में खुरदुरापन और पूरे शरीर में कसावट महसूस होती है। ये सभी सर्द हवाओं के कारण होने वाली आम, लेकिन परेशान करने वाली समस्‍याएं हैं। अगर आपको भी लगता है कि महंगे लोशन और क्रीम लगाने के बाद भी त्वचा कुछ ही घंटों बाद फिर से खिंचने लगती है, तो इस आर्टिकल में बताया उपाय आपकी मदद कर सकता है।

आप घबराएं नहीं, क्‍योंकि इस समस्या का अचूक, सस्ता और चमत्कारी घरेलू समाधान हमारे घर में ही मौजूद है। वह नुस्खा जिसे आज भी दादी-नानी अपनाती है और जिसे मेरी मां ने भी मुझे सर्दियों की पहली ठंड में ही थमा दिया था।

mustard oil for winter dryness

सरसों का तेल- रूखी त्वचा का काल

  • जी हां, हम शुद्ध सरसों के तेल की बात कर रहे हैं। सदियों से इस्तेमाल किया जाने वाला यह तेल आपकी त्वचा के लिए किसी प्राकृतिक मॉइस्चराइजर और स्किन-प्रोटेक्टर से कम नहीं है। इसे नहाने से कुछ देर पहले लगाने से आपको काफी फायदा हो सकता है।
  • इसमें पाया जाने वाला विटामिन E, ओमेगा फैटी एसिड्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा की नमी को लॉक करते हैं और अंदर से मजबूत, लोचदार और कोमल बनाते हैं।
  • यह त्वचा पर ग्लो बढ़ाता है और समय से पहले आने वाली झुर्रियों या फाइन लाइन्स को भी कम करता है।
  • यह त्वचा की ऊपरी परत पर प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है, जो ठंडी हवा, ड्राई मौसम और नमी की कमी से होने वाले नुकसान से बचाती है।

इसे जरूर पढ़ें: त्वचा हो रही है रूखी तो नहाते वक्त पानी में डालें ये चीज, कोमल और मुलायम होगी स्किन

रूखी त्वचा के लिए सरसों का तेल कैसे लगाएं? 

  • रोज सुबह नहाने से ठीक पहले, अपने पूरे शरीर पर सरसों के तेल की मालिश करें।
  • हल्के हाथों से तेल को रगड़ें, ताकि यह त्वचा में समा जाए और ब्‍लड सर्कुलेशन भी अच्‍छा हो।
  • तेल लगाने के 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से नहाएं।

mustard oil benefits

सरसों के तेल के फायदे

नियमित रूप से नहाने से पहले सरसों का तेल लगाने से आपकी त्वचा पर ये अद्भुत असर होंगे।

  • रूखापन होगा दूर- यह त्वचा को अत्यधिक नमी देता है और रूखेपन को जड़ से खत्म करता है।
  • त्‍वचा होती है चमकदार- इसे लगाने से आपकी त्‍वचा हेल्‍दी और ग्‍लोइंग होती है।
  • सॉफ्ट त्‍वचा- यह त्वचा को पपड़ीदार या बेजान होने से रोकता है, जिससे वह मुलायम और कोमल बनी रहती है।
  • शरीर को गर्माहट- आयुर्वेद में सरसों के तेल को गर्म तासीर वाला माना जाता है, जो सर्दियों में शरीर को अंदर से गर्माहट देता है।

इसे जरूर पढ़ें: नहाने के बाद पूरे शरीर पर लगाएं ये तेल, स्किन की ड्राईनेस होगी कम

महंगे लोशन और क्रीम्स को भूल जाइए। मेरी मां का बताया यह देसी नुस्खा आज ही अपनाएं और इस सर्दी में रूखी त्वचा की समस्या को हमेशा के लिए दूर भगाएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
ठंड में सरसों का तेल लगाने के क्या फायदे हैं?
ठंड में सरसों का तेल लगाने से शरीर को गर्मी मिलती है और त्वचा की नमी बनी रहती है।
शरीर पर सरसों का तेल लगाने से क्या होता है?
शरीर पर सरसों का तेल लगाने से त्वचा को नमी और पोषण मिलता है और ब्‍लड सर्कुशन अच्‍छा होता है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।