herzindagi
image

रूखे और बेजान बालों से मिलेगा छुटकारा, हेयरवॉश से पहले करें यह काम

बदलते मौसम में क्या आपके भी बाल रूखे और बेजान हो गए हैं? घर में बनी इन चीजों से आपके बाल सिल्की बन सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-09-20, 17:37 IST

बदलते मौसम में अक्सर लोग रूखे और बेजान बालों से परेशान हो जाते हैं। यह एक बेहद आम समस्या है जो ना सिर्फ लुक को प्रभावित करती है बल्कि कॉन्फिडेंस पर भी असर डालती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो हम यहां आपको एक्सपर्ट की बताए कुछ प्रभाव भी उपाय बता रहे हैं, जिससे आप अपने बालों को स्वस्थ चमकदार बता सकते हैं। इस बारे में एक्सपर्ट शीनम कालरा मल्होत्रा जानकारी दे रही हैं।

सामग्री

hair health (2)

  • ग्रीन टी बैग- 2
  • मेथी दाना-1 चम्मच
  • नीम लीव्स-  4-5
  • पानी-1 गिलास

विधि

  • एक पैन में एक गिलास पानी डालें।
  • इसमें ग्रीन टी बैग, मेथी दाना, और नीम लीव्स  डालें।
  • इसे गैस पर चढा दें और कुछ तब तक उबालें जब तक पानी आधा न हो जाए।
  • अब इसे कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दें।
  • इस मिश्रण को आप हेयर वॉश करने से पहले स्कैल्प पर लगाएं।
  • इसे एक घंटे तक ऐसे ही बालों में लगा रहने दें।
  • इसके बाद हेयर वॉश कर लें।
  • आप इस थेरेपी को हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Hair Growth: बालों की ग्रोथ के लिए लगाएं करी पत्ता हेयर पैक, जानें बनाने का तरीका

होम मेड मास्क के फायदे

hair mask

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों के विकास को प्रोत्साहित करते हैं। इससे स्कैल्प में रक्त संचार को बढ़ावा मिलता है।

मेथी की बात करें तो मेथी में प्रोटीन और निकोटीनिक एसिड होता है जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों की प्राकृतिक नमी को बनाए रखना है।

यह डैंड्रफ को भी काम करता है। नीम में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्कैल्प को स्वस्थ रखते हैं। खुजली या इंफेक्शन से बचाते हैं यह बालों की चमक को भी बढ़ता है।

यह विडियो भी देखें

गाइडलाइन

  • बालों में हर कुछ दिनों पर ऑयलिंग करें।
  • गर्म पानी से हेयर वॉश न करें,इससे हेयर फॉलिकल्स को नुकसान होता है।
  • बालों को कंडीशनिंग करना न भूलें
  • जब कभी भी बाहर जाएं,बालों को ढ़क कर ही जाएं।
  • गीले बालों में कंघी न करें।


यह भी पढ़ें- Long Hair: कमर तक लंबे, घने और मुलायम हो सकते हैं आपके बाल, घर पर बनाएं यह हेयर मास्क

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।