Hair Growth: बालों की ग्रोथ के लिए लगाएं करी पत्ता हेयर पैक, जानें बनाने का तरीका

लंबे बाल पसंद है तो इसके लिए आप बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। इसकी जगह पर घरेलू नुस्खों से बने हेयर पैक को लगाएं। यह बालों को नेचुरली ग्रो करेगा। साथ ही, हेल्दी रखेगा।

homemade curry leaves pack

लंबे बाल हम सभी को पसंद होते हैं। लेकिन यह तभी लंबे होते हैं, जब हम उनको सही तरीके से केयर करते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करके। बालों में आप जितनी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करेंगी। आपके बालों की ग्रोथ उतनी ही अच्छी होगी। बल्कि केमिकल की वजह से बाल दोमुंहे नजर आएंगे। इसके लिए करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बाल हेल्दी नजर आएंगे। चलिए आपको बताते हैं किस तरह से आप हेयर पैक घर पर बना सकती हैं।

करी पत्ते को बालों में लगाने के फायदे (Benefits Of Curry leaves For Hair)

Benefits Of Curry leaves For Hair

करी पत्ता हर घर में आसानी से मिल जाता है। इसलिए आप इसे भी अपने बालों में अप्लाई कर सकती हैं। साथ ही, इसमें प्राकृतिक गुण होते हैं, जो बालों को लंबा, काला करने में मदद करता है। इसका हेयर पैक लगाने से आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या भी कम हो जाएगी। साथ ही, सॉफ्ट और सिल्की बालो के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। यह भी बालों को हेल्दी रखता है। इसका पैक आप अलग-अलग तरीके से बना सकती हैं, ताकि आपके बाल अच्छे लगे।

करी पत्ते और नारियल तेल का हेयर पैक

  • आप इसके लिए करी पत्ते और नारियल तेल का इस्तेमाल साथ में कर सकती हैं। इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाएगी।
  • इसके लिए आपको करी पत्ते को अच्छे से पानी से साफ करना है।
  • अब इसे मिक्सी में थोड़े से पानी के साथ थीक पेस्ट बनाना है।
  • इस पेस्ट को एक कटोरी में रख लेना है।
  • फिर इसमें 2 चम्मच नारियल तेल को मिक्स करना है।
  • अब इस पैक को अपने बालों में लगाएं।
  • करीब 30 मिनट इसे अपने बालों में लगा रहने दें।
  • फिर शैंपू से अपने बालों को वॉश कर लें।
  • इससे आपके बाल हेल्दी रहेंगे। साथ ही, इनका झड़ना भी कम हो जाएगा।

करी पत्ते और मेथी दाने का हेयर पैक

Long hair care

  • मेथी दाना बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है। इसके साथ आप करी पत्ते और शिकाकाई का इस्तेमाल करेंगी, तो इससे बाल हेल्दी रहेंगे।
  • इसके लिए आपको करी पत्ते को पीस लेना है।
  • फिर इस पेस्ट को एक कटोरी में निकालना है।
  • अब इसमें मेथी दाने को पीसकर मिलाना है।
  • मेथी दाने के पानी का इस्तेमाल भी पैक बनाने में करें।
  • फिर इसमें शिकाकाई के पाउडर को मिक्स करें।
  • अब इसे अपने बालों में लगाएं और 20 मिनट लगे रहने दें।
  • इसके बाद शैंपू से बालों को साफ करें।
  • इससे आपके बाल हेल्दी नजर आएंगे।

इन हेयर पैक को हफ्ते में एक बार जरूर ट्राई करें। इससे आपके बाल हेल्दी नजर आएंगे। साथ ही, आपको बाजार में मिलने वाले हेयर पैक लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ में होगा इजाफा अगर एक्सपर्ट की इन टिप्स को करेंगी फॉलो

नोट: बालों में किसी भी चीज को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट सलाह लेना न भूलें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP