Product Review: एजिंग की समस्या को कम करेगी यह मॉइश्चराइजिंग क्रीम

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-07-12, 19:33 IST

एजिंग की समस्या को कम करने के लिए आप चाहें तो अर्बन कलर लंदन की मॉइश्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

anti aging urban color product cream review
anti aging urban color product cream review

30 की उम्र के बाद त्वचा ज्यादा प्रभावित होती है। इस दौरान कई त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। मैं खुद एक वर्किंग वीमेन हूं। मेरा पूरा दिन केवल लैपटॉप पर काम करते-करते गुजर जाता है। डिजिटिल डिवाइस से निकलने वाले ब्लू लाइट एक्सपोजर हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाती है। जिसके कारण हमारी त्वचा समय से पहले बूढ़ी नजर आने लगती है। हालांकि, यह समस्या अब आम हो गई है। इस समस्या से निजाप पाने के लिए मैनें कई क्रीम का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई खास असर नहीं दिखा। लेकिन जब से मैनें अर्बन कलर लंदन की ब्लू लाइट शील्ड मॉइश्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल करना शुरू किया है, इससे मुझे काफी अच्छे परिणाम मिले।अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं, तो आपको मेरा यह प्रोडक्‍ट रिव्‍यू पढ़ना चाहिए।

दावा

urban color london cream product review

  • अर्बन कलर लंदन का यह प्रोडक्ट इस बात का दावा करता है कि यह एजिंग साइन्स को कम करने में मदद करता है।
  • इस क्रीम को लगाने से चेहरा हाइड्रेट रहता है।
  • ब्लू लाइट एक्सपोजर के कारण खत्म होने वाली इलास्टिसिटी को भी कम करता है।

पैकेजिंग

यह प्रोडक्ट आपको कांट के छोटे से डिब्बे में मिलेगा।

टेक्सचर

यह क्रीम पीले रंग की है। इस क्रीम की खुशबू भी बेहद अच्छी है।

इसे भी पढ़ें:क्या अतुल्य हर्बल ब्लैक सीड शैम्पू कर सकता है सर्दियों की फ्रिज़ीनेस को दूर? पढ़ें रिव्यू

कीमत

इस मॉइश्चराइजिंग क्रीम की कीमत 650 है। शायद ऑनलाइन यह आपको कम कीमत में भी मिल जाए।

फायदे

benefits of using moisturizing cream

  • यह क्रीम बिल्कुल भी चिपचिपी नहीं है। यह लगाते ही स्किन में अब्जॉर्ब हो जाती है।
  • इसके एक ही इस्तेमाल से आपकी त्वचा सॉफ्ट हो जाएगी। जिससे ड्राईनेस की समस्या कम हो जाती है।
  • यह ब्लू लाइट्स से होने वाली त्वचा संबंधी समस्याओं को भी कम करता है।

इसे भी पढ़ें:Product Review: चेहरे को चांद सा चमकदार बना सकता है 'कुंकुमादि तेल', जानें प्रयोग करने का तरीका

नुकसान

हालांकि, मुझे नहीं लगता है कि आपको इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर किसी तरह का नुकसान होगा। लेकिन चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

मेरा एक्सपीरियंस कुछ ऐसा था

urban color london cream review

मेरी स्किन पहले ड्राई रहती थी। लेकिन इस मॉइश्चचराइजिंग क्रीम को लगाने के बाद मेरी त्वचा सॉफ्ट होने लगी है। मैं इस क्रीम का इस्तेमाल पिछले एक महीने से कर रही हूं। ब्लू लाइट से अपनी स्किन को डैमेज होने से बचाने के लिए आपको इस क्रीम को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाना चाहिए। हालांकि, आपको यह क्रीम थोड़ी सी महंगी लग सकती है, लेकिन लंबे समय के अगर आप अपनी स्किन को हेल्दी रखना चाहती हैं तो यह क्रीम काफी अच्छी है।

रेटिंग 4

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी प्रोडक्‍ट रिव्‍य पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP