सर्दियों का मौसम आ गया है, ऐसे में जरूरी है कि हम अपने खान-पान, स्किन केयर या बालों की देखभाल में बदलाव करें। हालांकि, मौसम कोई भी हो मगर बालों से जुड़ी कुछ समस्याएं ऐसी हैं जो हमेशा हमारे साथ रहती हैं जैसे- बालों का झड़ना या डैंड्रफ होना आदि।
रूसी की समस्या सर्दियों में ज्यादा देखने को मिलती है, इसलिए हम डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। मगर कई बार इन प्रोडक्ट्स की वजह से बाल और ज्यादा रूखे हो जाते हैं, जिसकी वजह से बाल और ज्यादा झड़ने लग जाते हैं।
इसलिए जरूरी है कि घरेलू चीजों या फिर घरेलू प्रोडक्ट्स पर ज्यादा ध्यान दें। वरना बालों पर तरह-तरह से एक्सपेरिमेंट करने की वजह से बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं। इसलिए हम आपको पुराने और देसी अम्मा के नुस्खे बना रहे हैं, जिनकी मदद से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- Simple Haldi Makeup: हल्दी सेरेमनी के लिए बेस्ट रहेंगे ये ब्राइडल मेकअप लुक्स
यह विडियो भी देखें
पुराने जमाने में ज्यादातर लोग अपने बालों पर प्याज का पैक लगाया करते थे। इससे न सिर्फ बालों की समस्याओं से छुटकारामिलता है, बल्कि बाल लंबे भी होते हैं। प्याज आपके बालों से रूसी को छूमंतर करने से लेकर सफेद बालों को दूर करने का तोड़ है। आप हफ्ते में 2-3 बार प्याज का इस्तेमाल कर अपने बालों की समस्या को दूर कर सकते हैं। आइए इसे इस्तेमाल करना का तरीका जानें-
इसे जरूर पढ़ें- पतले बालों को घना बनाने के लिए करी पत्ता आएगा काम, जानें कैसे?
अम्मा के नुस्खों को अपनाने के बाद आप स्कैल्प के हाइजीन का ध्यान रखें। स्कैल्प को गंदगी से बचाएं, समय-समय पर बालों में तेल लगाएं और शैम्पू करें। ऐसा करने से आपको कभी भी डैंड्रफ की समस्या नहीं होगी। साथ ही आपके बालों की ग्रोथ भी अच्छी रहेगी।
नोट-आर्टिकल में बताया गया यह नुस्खा निजी अनुभव पर आधारित है। बालों में किसी भी चीज का उपयोग करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।