Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    डैंड्रफ की समस्या होगी कम,इस्तेमाल करें आंवला हेयर पैक

    बालों के लिए आवंला बेहद फायदेमंद होता है। बालों की ग्रोथ से लेकर जूं की समस्या से छुटकारा पाने में आवंला बेहद उपयोगी घरेलू उपाय है। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-22,13:37 IST
    Next
    Article
    amla pack for dandruff problem

    क्या आपके बालों में भी डैंड्रफ होती है? डैंड्रफ के कारण पूरा सिर सफेद सफेद दिखता है। डैंड्रफ की समस्या से निपटने के लिए बाजार में कई एंटी डैंड्रफ शैंपू मौजूद हैं लेकिन यह भी कुछ खास असर नहीं दिखाते हैं। कई बार तो शैंपू के कारण बाल भी झड़ने लगते हैं। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय से बेहतर शायद ही कोई दूसरा विकल्प हो। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आवंला की मदद से इस समस्या को कम कर सकती हैं। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। 

    आवंला और दही से बनाएं पैक

    amla hair pack

    अगर आप डैंड्रफ की समस्या से निजात पाना चाहती हैं तो आवंला और दही से बना पैक आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा। 

    क्या चाहिए?

    • 2-3 चम्मच आंवला पाउडर 
    • 2 चम्मच दही

    क्या करें?

    • आपको बाजार में आंवला पाउडर मिल जाएगा। आप चाहें तो इसे घर पर भी बना सकती हैं।
    • 2-3 चम्मच आंवला पाउडर लें।
    • अब इसमें 2 चम्मच दही डालें।
    • दोनों चीजों को मिला लें।
    • लीजिए तैयार है आपका आंवला से बना हेयर पैक

    Recommended Video

    कैसे करें इस्तेमाल?

    how to use mask

    • एक ब्रश को इस पेस्ट में डुबोएं।
    • अब इसे स्कैल्प पर लगाएं और फिर बालों में भी लगा लें।
    • कुछ देर बाद जब पैक सुख जाए तब हेयर वॉश कर लें।
    • इस आंवला हेयर पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार करने से डैंड्रफ नहीं होगा।

    इस पैक के फायदे

    • बालों में आंवला के इस्तेमाल से जूं नहीं होती है।
    • अगर आपके बाल पतले हैं तो आपको आंवला का उपयोग करना चाहिए। आंवला बालों में वॉल्यूम एड करता है।
    • आंवला के उपयोग से स्कैल्प कंडीशन रहता है।
    • दही में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जिससे स्कैल्प में खुजली नहीं होगी।
    • बालों में दही लगाने से स्कैल्प साफ रहता है। यह डेड स्किन को रिमूव करता है जिससे बाल हेल्दी होते हैं।

    डैंड्रफ के लिए पैक

    hair pack for dandruffनीम स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होता है इसलिए इसका इस्तेमाल फेस वॉश से लेकर शैंपू तक में किया जाता है। 

    क्या चाहिए?

    • 2 चम्मच आंवला पाउडर
    • एक मुठ्ठी नीम की पत्तियां

    क्या करें?

    • सबसे पहले नीम की पत्तियों और आंवला को अच्छे से धो लें।
    • अब मिक्सी में नीम की पत्तियां और आंवला को अच्छे से पीसकर इसका पेस्ट बना लें।
    • इस बात का ध्यान रखें कि पेस्ट गाड़ा होना चाहिए।
    • लीजिए बन गया डैंड्रफ की समस्या को कम करने के लिए पैक।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • नीम और आंवला से बने इस पैक को स्कैल्प पर लगाएं।
    • कुछ देर हल्के हाथों से मसाज करें।
    • अब पैक को बालों की जड़ों में भी लगा लें।
    • जब पैक सुख जाए तब बालों को गुनगुने पानी से धो लें।

    इस पैक के फायदे

    • आंवला में विटामिन सी पाया जाता है जो बालों के आवश्यक है। 
    • आंवला के इस्तेमाल से सफेद बालों की समस्या भी कम होती है।
    • बालों में नीम लगाने से डैंड्रफ से होने वाले इन्फेक्शन से बचा जा सकता है।

     

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

    Image Credit: freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi