herzindagi
dandruff remedies hindi

घी के इस्तेमाल से कम हो सकती है डैंड्रफ की समस्या, एक्‍सपर्ट से जानें कैसे

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाएगा रसोई में रखा देसी घी। एक बार आप भी आजमाकर देखें यह नुस्‍खा। 
Editorial
Updated:- 2022-10-17, 17:07 IST

बालों की उचित देखभाल न की जाए तो वह खराब होने के साथ-साथ भद्दे नजर आने लगते हैं और स्कैल्प पर ढेरों समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। इन समस्याओं में सबसे प्रमुख है डैंड्रफ की समस्‍या।

डैंड्रफ की समस्या आपको किसी भी सीजन में हो सकती है और इस समस्या से निजात पाना आसान नहीं है क्योंकि आपको इसके लिए बालों की बहुत देखभाल करनी पड़ेगी।

बाजार में आपको डैंड्रफ दूर भगाने वाले शैंपू और अन्य हेयर प्रोडक्ट की एक बड़ी रेंज मिल जाएगी, मगर आप इनकी जगह पर घर की रसोई में रखें घी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

थोड़े से घी से आप बालों की रूसी से कैसे छुटकारा पा सकती हैं, चलिए हम आपको बताते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- लंबे बालों के लिए इस तरह करें एवोकाडो का इस्तेमाल

hair ke liye upay

बालों के लिए घी का उपाय

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

  • एक बाउल में 1 बड़ा चम्मच घी, नारियल का तेल और गुलाब जल डालें और अच्छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • इसके बाद आप इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं।
  • बेस्‍ट होगा कि आप इस मिश्रण को थोड़ा सा गर्म कर लें। इसके बाद आप आहिस्‍ता-आहिस्‍ता स्कैल्प की मसाज करते हुए बालों में लगाएं।
  • अब आप इसे 1 घंटे से 2 घंटे तक बालों में रखें और फिर बालों को शैंपू से वॉश कर लें।

ट्रीटमेंट के बाद क्या करें?

  • बालों को शैंपू से कम से कम 2 बार वॉश करें ताकि बालों की सारी चिकनाई निकल जाए।
  • इसके बाद आप बालों को नेचुरली सुखाएं और फिर बालों में सीरम लगाएं।
  • आपको पहली बार में ही इस ट्रीटमेंट से बहुत फायदा मिल जाएगा। मगर आप हर 15 दिन में एक बार इस घरेलू उपाय को जरूर अपना कर देखें।

ghee for dandruff

किस तरह के बालों के लिए बेस्‍ट है ये ट्रीटमेंट

डैंड्रफ की समस्या ड्राई और ऑयली दोनों तरह के बालों में होती है, मगर यह ट्रीटमेंट ड्राई बालों वाली महिलाओं के लिए बेस्‍ट है क्योंकि ऑयली स्कैल्प पर घी लगाने से वह और भी ज्यादा ऑयली हो जाएगा और डैंड्रफ की समस्या कम होने की जगह बढ़ भी सकती हैं, क्योंकि स्कैल्प से ज्यादा ऑयल निकलने पर उसमें गंदगी इकट्ठा होने लगती है जिससे डैंड्रफ की समस्या बढ़ भी सकती है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- बालों का झड़ना 3 हफ्ते में रुक जाएगा, आजमाएं ये 3 आयुर्वेदिक नुस्‍खे

बालों में घी लगाने के फायदे

  • इसमें प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है। इससे बालों को पूरा पोषण मिलता है।
  • बालों के झड़ने की समस्या कम हो जाती है और बालों में घनापन आता है।
  • दोमुंहे बालों की समस्या भी कम हो जाती है।
  • आप बालों में घी लगाएंगी तो उनमें अनोखी चमक भी आ जाएगी।
  • घी बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है।
  • यह एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल होता है, इसलिए स्कैल्प पर संक्रमण होने की संभावना कम हो जाती है।

नोट- अगर आपके स्कैल्प पर पहले से कोई संक्रमण है या बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं, तो आपको पहले किसी अच्छे डर्मेटोलॉजिस्‍ट परामर्श करना चाहिए। इसके बाद ही आपको ऊपर बताए गए उपाय को अपनाना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।