बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक आलिया भट्ट सभी की फेवरेट हैं। उनकी एक्टिंग उनका स्टाइल और उनसे जुड़ी हर चीज़ लोग बहुत पसंद करते हैं। और आजकल की यंग लड़कियां उन्हें कॉपी करने में भी पीछे नहीं रहती। वैसे हाल ही में उन्होंने हमें बताएं हैं उनके स्किन केयर फंडे और हमें यकीन हैं कि आप लोग इसे भी कॉपी करना ज़रूर चाहेंगे।
आलिया भट्ट ने बताया कि मेकअप से जितना दूर रह सको उतना रहना चाहिए। यह तो उनका काम है कि उन्हें हर समय अच्छा दिखना होता है लेकिन फिर भी वो इसमें से ज्यादातर समय नो मेकअप में ही रहती हैं। रात को सोने से पहले और सुबह उठते ही, कैसे रखती हैं आलिया अपनी स्किन का ध्यान, आइए जानते हैं-
Read more: आलिया भट्ट को रणबीर कपूर की बहन से मिला प्यार का तोहफा, जल्द होने वाली है सगाई!
बचपन में मेकअप के नाम पर ये लगाती थीं आलिया
आलिया ने बताया कि एक आम लड़की की तरह मैं भी अपनी मां को ही देखती थीं लेकिन, उन्होंने मेकअप से मुझे दूर ही रहने के लिए का जो कि सही है। मैं पंद्रह या सोलह साल की थी और किसी बर्थडे पार्टी में जा रही थी, तब मां ने मुझे मेकअप लगाया था। उससे पहले मैं सिर्फ काजल लगाती थी, मेकअप के नाम पर मुझे वही लगाने दिया गया था। मुझे याद है मैं बिलकुल डार्क काजल लगाकर स्कूल जाया करती थी। और मुझे कभी मेकअप ज्यादा पसंद भी नहीं था और ना ही आज है।
रात को सोने से पहले चेहरे पर होता है ‘nothing’
जब हमने आलिया से पूछा कि वो सोने से पहले अपने चहरे पर क्या लगाती हैं तो उन्होंने तुरंत कहा, nothing! आलिया ने कहा कि काम के चलते मुझे मेकअप करना पड़ता है लेकिन, मैं इस बात का खयाल ज़रूर रखती हूं कि सोने से पहले मेकअप पूरी तरह से निकाल लूं। लोग मॉइश्चराइजर लगाते हैं, टोनर लगाते हैं पर मुझे लगता है कि आप स्किन पर बहुत कुछ अप्लाय करोगे तो स्किन भी रफ हो जाती है। बस अच्छे हर्बल फेसवॉश से चेहरा धोती हूं और सो जाती हूं।
सुबह-सुबह तैयार करती हूं अपना फेस पैक
आलिया ने आगे कहा कि वैसे तो मैं हर्बल प्रोडक्ट के फेस पैक का ही इस्तेमाल करती हूं। सुबह उठते ही मैं पहले फेस पैक लगाती हूं, अगर मेरे पास समय है तो मै शहद में पपीता या संतरे के पाउडर को मिलकर एक फेस पैक बनाती हूं और उसे पंद्रह मिनट बाद वॉश कर लेती हूं। इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाती हूं और पाने दूसरे काम में लग जाती हूं।