herzindagi
hair masks

DIY Hair Mask: बालों को बनाना है खूबसूरत तो इस एक चीज से बनाएं 5 हेयर मास्क

<span style="font-size: 10px;">अगर आप अपने बालों की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाना चाहती हैं इन घरेलु नुस्खों को जरूर ट्राई करें।</span>
Editorial
Updated:- 2022-11-01, 14:01 IST

हम चाहते हैं की हमारे कपड़ों और मेकअप के साथ-साथ हमारे बाल भी हमेशा खूबसूरत दिखें। अक्सर कई महिलाएं बालों की खूबसूरती के लिए केराटिन और स्मूदनिंगकराती हैं लेकिन यह सब चीजें बालों में ज्यादा समय तक नहीं टिकती हैं।

यह केमिकल हमेशा के लिए आपके बालों को शाइनी नहीं रखते हैं। इनके इस्तेमाल का सबसे ज्यादा नुक्सान है की इनका असर खत्म होने के बाद आपके बाल पहले से भी ज्यादा खराब हो जाते हैं।

आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखकर ही आज हम इस लेख में ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने वाले हैं जिनमें किसी दूसरी सामग्री को मिलाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। घर पर बने इन हेयर मास्क से आपके बालों शाइनी, स्मूथ बनेंगे और उनकी ग्रोथ भी बढ़ेगी। साथ ही यह घरेलू नुस्खे आपके बालों को किसी भी प्रकार का नुस्खा नहीं पहुचाएंगे। तो आइए जानते हैं इन हेयर मास्क के बारे में।

एलोवेरा जेल

aloe vera gel

समस्या चाहे स्किन की हो या बालों की एलोवेरा हर काम में उपयोग किया जाता है। एलोवेरा बालों को मजबूती भी देता है और डैमेज की समस्या को भी कम करता है। आप जब भी इसका इस्तेमाल करें तो नहाने से पहले करें।

नहाने से पहले बालों में एलोवेरा जेल लगा लें और फिर 10 से 15 मिनट तक बालों को सुखाएं। बालों के सूखने के बाद नहा लें। देखिए आपके बाल कितने सिल्की हो गए हैं जैसे कंडीशनर का इस्तेमाल किया हो। आप मार्केट से भी एलोवेरा जेल ले सकती हैं और घर पर उगाए एलोवेरा को सीधे बालों पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-फ्रिजी, ड्राई और डैमेज बालों को सही करने के लिए घर पर बनाएं ये हेयर मास्क, बाल हो जाएंगे शाइनी

फ्रेश क्रीम

fresh cream or curd

बालों पर फ्रेश क्रीम एक तरह से प्रोटेक्शन लेयर का काम करती है। एक कटोरी में फ्रेश क्रीम लें और बालों पर लगे लें। आप फ्रेश क्रीम की जगह दही का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यह दोनों ही बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। एक बार फ्रेश क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद आपको कंडीशनर की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप हफ्ते में एक या दो बार इस नुस्खे को आजमा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

अंडे का सफेद हिस्सा

egg white

अंडा जितना फायदा खाने के बाद देता है उतना ही फायदा बालों पर लगाने से भी मिलता है। अंडे में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और बालों के लिए प्रोटीन(लंबे बालों के लिए घरेलु नुस्‍खा) बहुत ही आवश्यक होता है। अंडे को बालों पर लगाने से पहले एक कटोरी में अंडे का पीला भाग जिसे योक कहा जाता है, उसे अलग कर दें और बालों पर अंडे का सफेद हिस्से को लगाऐं। एक बार लगाने के बाद ही आपको असर नजर आएगा।

नारियल का तेल

coconut oil

बाल चाहे कैसे भी हो लेकिन नारियल का तेल उनके लिए बहुत जी ज्यादा फायदेमंद होता है। रोज नहाने से पहले अपने बालों को ऑइलिंग करने से बाल मजबूत होते हैं साथ ही उनकी ग्रोथ भी बढ़ती है। अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं तो रोजाना तेल लगाने से वह सिल्की हो जाएंगे।

केला

banana for hair

हम केले का इस्तेमाल खाने के अलावा चेहरे और बालों के लिए भी करते हैं। अगर आपके घर में पका हुआ केला है तो और भी बढ़िया है।(केले के छिलके फायदे) आप चाहें तो एक कटोरी में केले को मैश करके भी लगा सकती हैं वरना सीधे हाथों से केले के टुकड़े करें और मसलकर बालों पर लगा दें। बालों पर केला लगाने से दो मुंहे और रूखे-सूखे बालों में निजात मिलता है।

इसे जरूर पढ़ें-रूखे-सूखे बालों को मॉइश्चराइज और रिपेयर करने के लिए इन चीजों से बनाएं हेयर मास्क


आप इन हेयर मास्क को जरूर ट्राई करें और हमे कमेंट करके बताएं की कोनसा मास्क आपको सबसे ज्यादा असरदा लगा। हम इसी तरह नए-नए नुस्खें आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।