सर्दियां अपने पूरे चरम में हैं और जनवरी में ड्राई स्किन वालों के लिए न जाने कितनी समस्याएं सामने आ जाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जनवरी और फरवरी में हवा बहुत ज्यादा खुश्क हो जाती है और ड्राई स्किन पूरी तरह से फ्लेकी लगने लगती है। ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि आप अपनी स्किन को भरपूर नॉरिश्मेंट दें और इसे हाइड्रेशन दें। अक्सर जब कोल्ड क्रीम्स की बात होती है तो हम बचपन से लेकर अभी तक इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ ब्रांड्स को ही चुनते हैं, लेकिन कोल्ड क्रीम अक्सर स्किन को बहुत ज्यादा चिपचिपा बना देती हैं।
स्किन अगर चिपचिपी हो जाए तो ये भी ठीक नहीं है क्योंकि इससे मॉइश्चर तो मिलता है पर साथ ही स्किन पर धूल-मिट्टी चिपकने की गुंजाइश भी ज्यादा होती है और ऐसे में स्किन में डेड सेल्स ज्यादा बढ़ सकते हैं। तो क्यों न कुछ ऐसी क्रीम्स की बात की जाए जो ड्राई स्किन को पूरा पोषण भी दें और स्किन को चिपचिपा भी न बनाएं। आज हम आपको ऐसी ही 5 क्रीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. जोव्स हिमालयन चेरी कोल्ड क्रीम-
बजट कोल्ड क्रीम के मामले में ये अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।
क्या है फायदे-
- ये क्रीम बजट में है और अगर आप कम बजट में अच्छी क्रीम लेना चाहते हैं तो ये बेस्ट होगी।
- इसमें विटामिन ए और विटामिन ई मिले हुए हैं जो स्किन को मॉइश्चराइज करेंगे।
- इसमें ऑलिव ऑयल, एलोवेरा और बादाम एक्सट्रैक्स्ट भी हैं।
क्या है नुकसान-
- ये स्किन में उतनी शाइन नहीं देगी जितनी आपको चाहिए।
- अगर आपकी सुपर ड्राई स्किन है तो गालों के पास थोड़ी देर में ड्राईनेस दिख सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आपकी भी स्किन ड्राई हो रही है, जानें इसके कारण
2. VLCC लिकोरिस कोल्ड क्रीम-
बजट कोल्ड क्रीम्स की रेंज में ही एक और क्रीम ये अच्छी साबित हो सकती है।
क्या हैं फायदे-
- सुपर ड्राई और फ्लेकी स्किन के लिए अच्छी हो सकती है।
- इसमें विटामिन ई, जोजोबा ऑयल, ग्रेप सीड एक्स्ट्रैक्ट्स आदि दिए हैं जो स्किन को मॉइश्चराइज करेंगे।
- ये स्किन को रेडिएंट ग्लो देती है।
- इसमें SPF 10 भी है जो सन डैमेज से बचाएगा।
क्या हैं नुकसान-
- बहुत सेंसिटिव स्किन है तो ये सूट न करे ऐसा भी हो सकता है।
- अगर आपकी स्किन पहले से काफी डैमेज है तो इसकी ऑयलीनेस थोड़ी कम लग सकती है।
3. प्लम E-Luminence डीप मॉइश्चर क्रीम-
अगर आप मिड रेंज की क्रीम चाहते हैं जो सेंसिटिव ड्राई स्किन को भी सूट कर जाए तो ये क्रीम अच्छी है।
क्या हैं फायदे-
- इस क्रीम का फॉर्मूला बहुत रिच और क्रीमी है।
- फ्लेकी और सुपर ड्राई स्किन वालों के लिए भी ये अच्छा ऑप्शन है।
- ये 100% वीगन है और डैमेज स्किन वालों के लिए भी अच्छी है।
- अगर आपको बाउंसी स्किन चाहिए तो ये अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।
क्या हैं नुकसान-
- बजट 575 रुपए है जो 50 मिली प्रोडक्ट के लिए आता है। इसकी प्राइस रेंज थोड़ी ज्यादा है।
इसे जरूर पढ़ें- अपनी त्वचा के लिए करें ये उपाय, नहीं होगी स्किन ड्राई
Recommended Video
4. इनिस्फ्री ग्रीन टी सीड क्रीम-
अगर आप हाई रेंज कोल्ड क्रीम चुनना चाहते हैं तो इनिस्फ्री की ये क्रीम बहुत अच्छी साबित होगी।
क्या हैं फायदे-
- ये स्किन में एंटी-ऑक्सिडेंट इफेक्ट देगी।
- इसमें स्किन रेडिएंस फॉर्मूला भी है और अगर आपको ग्लास स्किन पसंद है तो ये प्रोडक्ट आपके लिए अच्छा होगा।
- ये फेस मसाज के लिए अच्छी क्रीम हो सकती है।
- अगर आपकी उम्र 30 पार हो चुकी है तो स्किन के लिए ऐसी क्रीम बेस्ट होंगी।
क्या है नुकसान-
- ये क्रीम बहुत महंगी है।
5. नाइट ट्रीटमेंट सैंडलवुड एंड सैफरन क्रीम फॉरेस्ट एसेंशियल्स-
जब हम प्रीमियम क्रीम्स की रेंज में आ ही गए हैं तो क्यों न इस क्रीम के बारे में भी बात कर लें।
क्या हैं फायदे-
- ये नाइट क्रीम आपकी स्किन को बहुत पोषण देगी।
- इस क्रीम में कैमिकल्स का इस्तेमाल कम हुआ है।
- इसे आप एंटी-एजिंग क्रीम के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसमें कोकम बटर, केसर, अनंतमूल और चंदन जैसे इंग्रीडियंट्स का इस्तेमाल हुआ है।
क्या हैं नुकसान-
- इसकी 50 ग्राम की बॉटल 2,695 रुपए में आती है जो बहुत ही ज्यादा महंगा है। अगर आप प्रीमियम रेंज की स्किन क्रीम चुनना चाहते हैं तो इसे चुनें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
नोट: ये लिस्ट अलग-अलग ऑनलाइन वेबसाइट्स में दी गई यूजर रेटिंग्स के हिसाब से बनाई गई है।