Tulsi Benefits For Skin: तुलसी की पत्ती के पेस्ट से दूर होंगी स्किन से जुड़ी ये 3 समस्याएं

Tulsi for skin: यदि आप भी तुलसी का इस्तेमाल केवल पूजापाठ और औषधीय गुणों के लिए करती हैं, तो आज हम आपको इसके त्वचा संबंधी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको आप भी ट्राई करके देख सकती हैं।
How to Use Tulsi for Skin

सनातन धर्म में तुलसी पूजा का विशेष महत्व होता है। हिंदू घरों में हर रोज सुबह-शाम तुलसी की पूजा की जाती है। इस पौधे में मां लक्ष्मी वास होता है। ऐसे में सुबह तुलसी के पौधे में जल चढ़ाया जाता है और शाम को घी का दीपक जलाते हैं। इसके अलावा तुलसी के पत्ते अपने औषधीय गुणों के लिए जाने जाते हैं। इसके सेवन से खांसी, जुकाम, बुखार समेत कई तरह की बीमारियां भी दूर होती हैं, लेकिन आज हम आपको तुलसी के त्वचा संबंधी फायदे बताने जा रहे हैं। जी हां पूजा पाठ और औषधीय गुणों के अलावा तुलसी हमारी स्किन के लिए भी काफी लाभकारी होती है। यदि आप तुलसी के पत्ते का पेस्ट लगाते हैं तो आपकी स्किन को कई तरह से फायदा मिलता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में तुलसी का पेस्ट लगाने के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको ब्यूटी एक्सपर्ट कुशाग्री व्यास ने हमारे साथ शेयर किया है।

चेहरे पर तुलसी का पेस्ट लगाने के फायदे

आइए जान लेते हैं हमारी फेस की त्वचा के लिए कैसे तुलसी का पेस्ट फायदेमंद है और किस तरह हमें इसको अप्लाई करना है।

1. स्किन एलर्जी होगी खत्म

skin elergy

यदि आपकी स्किन पर किसी तरह की एलर्जी की समस्या बनी रहती है तो आप इसके लिए तुलसी पैक का जरूर इस्तेमाल करें। तुलसी के पत्तों में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ऐसे में यह स्किन की एलर्जी को दूर करने में मदद करती है। यदि आपको भी फेस पर एलर्जी और कील-मुंहासे की समस्या है तो आप इसके लिए तुलसी के पत्ते पीसकर उसमें थोड़ी मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाएं।

2 त्वचा निखारे

glowing skin

गर्मियों के मौसम या बदलते मौसम में अक्सर चेहरे की त्वचा डल होने लगती है। इसके लिए आप तुलसी के पत्ते में थोड़ा एलोवेरा जेल मिक्स करके फेस पर अप्लाई करें। इसके अलावा आप तुलसी के पत्तों का रस भी लगा सकती हैं। ऐसा आप हफ्ते में एक बार करें।

ये भी पढ़ें: coffee face pack: कॉफी का इस तरह करें चेहरे पर इस्तेमाल, दिख सकता है स्किन को फायदा

3 ऑयली स्किन होगी दूर

oily skin

तुलसी के पत्तों में मौजूद पोषक-तत्व ऑयली स्किन को दूर करने में भी मदद करते हैं। तुलसी के पत्ते हमारी स्किन से एक्स्ट्रा आयल को हटाने में मदद करते हैं। इससे हमारी स्किन चमकदार हो जाती है। इसके लिए आप तुलसी की पत्तियों को पीसकर उसमें थोड़ा दही मिक्स करके लगाएं।

ये भी पढ़ें: दही से बना ये खास होममेड फेस पैक निखार सकता है आपकी खूबसूरती, जानें बनाने का तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/meta ai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP