उम्र का एक पड़ाव ऐसा आता है जब शारीरिक बदलाव के साथ ही त्वचा भी प्रभावित होने लगती हैं। खासतौर पर उम्र के 30वें पड़ाव पर आकर हर महिला को त्वचा में होने वाले बदलावों से जुझना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी तब होती हैं जब चेहरे पर झुर्रियों के रूप में महीने रेखाएं नजर आने लगती हैं। त्वचा में ढीलापन आजाता है और एजिंग की परेशानी शुरू हो जाती है। मगर, कुछ घरेलू नुस्खों को अपना कर इनसे बचा भी जा सकता है।
चलिए आज हम आपको घर पर बनने वालें 3 बेहतरीन एंटी एजिंग फेसपैक्स के बारे में बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Anti Ageing Tips: इस तेल की कुछ बूंदे ही दिखा देंगी कमाल, आप हमेशा दिखेंगी जवां
मेथीदाने का फेस पैक
खाने के स्वाद के साथ-साथ मेथी दाना त्वचा की सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। यह एंटीऑक्सीडेंट का बहुत ही अच्छा सोर्स है। इसे त्वचा पर पर आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। मगर, हम आपको इसका एंटी एजिंग फेसपैक बनाना बताएंगे। यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो एक बाद त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें। इसके बाद इसे इस्तेमाल करें। यदि आप इस फेस पैक को यूज करती हैं तो यह फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करेगा और त्वचा पर झुर्रियां नहीं आने देगा।
इसे जरूर पढ़ें: Anti-Ageing Ubtan: इन 4 चीजों से मिल कर बने इस खास उबटन से दूर होंगी चेहरे की झाइयां
सामग्री
- 3 बड़े चम्मच मेथीदाना पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
विधि
अगर आपके पास मेथीदाना पाउडर घर पर उपलब्ध नहीं है तो आप रात भर मेथीदाना को पानी में भिगो कर रखें। सुबहा इसे पीसें। इसमें गुलाब जल मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट लगा रहने दें। 20 मिनट के बाद आप चेहरे को ठंडे पानी से वॉश करें। ऐसा आप हफ्ते में 3 बार करें। फर्क नजर आने लगेगा।सिर्फ 5 मिनट इस मसाज को करने से खत्म होती है झुर्रियां, टोन होगा चेहरा
आलू-गाजर फेस पैक
सभी के घर में आलू तो मौजूद होता ही है। अगर घर में गाजर भी हो तो आप दोनों से एक बेहतरीन एंटी-ऐजिंग फेसपैक तैयार कर सकती हैं। आलू में विटामिन सी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। वहीं गाजर में विटामिन सी और ए पाया जाता है। यह दोनों ही त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं। यह त्वचा की यूवी किरणों से तो सुरक्षा करता ही है साथ ही यह त्वचा में कोलेजन को बढ़ाने में भी मदद करता है। इससे त्वचा यूथफुल बनी रहती हैं।घर पर मसूर की दाल से बनाएं ये Anti-Ageing Cream, चेहरे को देगी चमक और कम होंगे काले धब्बे
सामग्री
- 1 आलू कसा हुआ
- 1 गाजर कसी हुई
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
विधि
सबसे पहले आलू और गाजर को पानी से साफ करें। फिर उसे छीलें और कस लें। इसके बाद दोनों को मिक्स करें। इसमें गुलाब जल डालें और 20 मिनट के लिए इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से वॉा करें। ऐसा हफ्ते में 3 दिन करें। झुर्रियां कम होने लगेंगी।हमेशा दिखना है यंग तो सोने से पहले जरूर अपनाएं ये 3 स्टेप
ग्लिसरीन फेस मास्क
त्वचा के लिए ग्लिसरीन के फायदे तो आपने कई बार सुने होंगे। मगर, क्या आप जानती हैं यह एंटी एजिंग भी होती है। यह त्वचा की इलास्टिसिटी को बढ़ाती है। साथ ही उसमें कसाव भी लाती है। इससे त्वचा में झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। ग्लिसरीन में विटामिन ई भी भरपूर मात्रा में होता है जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाता है। आप घर में इसका एक अच्छा सा एंटी-एजिंग फेस मास्क बना सकती हैं।
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच ग्लिसरीन
- 2 विटामिन-ई कैप्सूल
विधि
एक कटोरी में ग्लिसरीन और विटामिन ई के कैप्सूल को मिलाएं। चेहरे पर उंगलियों को गोल-गोल घुमाते हुए इसे लगाएं। 30 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और बाद में चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें। इस प्रक्रिया को रोज रात में सोने से पहले दोहराएं कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आएगा।
यह तीनों ही फेसपैक बेहद आसानी से घर पर ही तैयार किए जा सकते हैं। इन्हें घर पर तैयार करने में आपका पैसा भी ज्यादा खर्च नहीं होगा। बेस्ट बात तो यह है कि इनके कोई साइडइफेक्ट्स नहीं हैं। फिर भी आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको एक बार त्वचा विशेषज्ञ से सलाह जरूर लेनी चाहिए।ये 4 आयुर्वेदिक हर्ब्स त्वचा पर लगाएंगी तो ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भूल जाएंगी
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों