बच्चे ने जीती है ट्रॉफी तो वास्तु अनुसार रखें इसे

बच्चे अक्सर स्कूल या कॉम्पिटिशन में जब जीतते हैं तो उन्हें ट्रॉफी मिलती है। इन्हें आप घर पर वास्तु अनुसार रखें। इससे उनके जीवन में आगे जीतने के अवसर खुलते हैं।

vastu tips for keeping troffy at home
vastu tips for keeping troffy at home

हर पैरेंट यह चाहता है कि उसका बच्चा अपने जीवन में हमेशा सफलता हासिल करे, फिर चाहे बात पढ़ाई की हो या फिर स्पोर्ट्स की या फिर किसी अन्य एक्टिविटीज की। जब बच्चा तरह-तरह के कॉम्पीटिशन में भाग लेता है और उसमें जीतता है तो उसे इनाम के रूप में अक्सर ट्रॉफी मिलती है।

जिसे देखकर पैरेंट्स को काफी खुशी होती है। वे यही चाहते हैं कि उनका बच्चा हमेशा इसी तरह जीतता रहे और ट्रॉफी घर लेकर आता रहे।

यकीनन इसके लिए बच्चे का मेहनत करना बेहद जरूरी है। लेकिन साथ ही साथ, अगर उसके आसपास पॉजिटिविटी रहती है तो इससे उसके लिए चीजें काफी आसान हो जाती हैं। इसलिए यह पैरेंट्स की जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चे की जीती हुई ट्रॉफी को घर में सही स्थान व सही दिशा में रखें।

जब आप ऐसा करते हैं तो इससे बच्चे के आगे भी जीतने के आसार काफी बढ़ जाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आपको बच्चे की ट्रॉफी को वास्तु अनुसार किस तरह रखना चाहिए-

उत्तर के मध्य में रखें

where to keep trophy ar home

ट्रॉफी या मेडल्स हमेशा चमकने वाली होती हैं, इसलिए इनके लिए सबसे अच्छी दिशा उत्तर के मध्य में मानी जाती है। हालांकि, इन्हें पूर्व के मध्य की दिशा में भी रखा जा सकता है। इन दिशा में ट्रॉफी रखने से इनमें लगातार वृद्धि होती जाएगी। जिसका अर्थ यह है कि बच्चा आगे चलकर भी इसी तरह से ट्रॉफी व मेडल्स जीतता रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें: विदेश में करना चाहते हैं पढ़ाई, इन वास्तु टिप्स से मिलेगी मदद

trophy and medal placement as per vastu

यूं ही ना रखें मेडल

अगर बच्चा कोई मेडल जीतता है तो इस बात का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए कि बच्चा या आप इसे लाकर यूं ही ना रख दें। उसे हमेशा सम्मान से लाकर अपनी टेबल पर सजाएं या फिर आपके पास कोई शोपीस है तो वहां पर सजाएं।

इतना ही नहीं, आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि मेडल या ट्रॉफी गिरनी नहीं चाहिए। इससे उनकी शेप बिगड़ सकती है और इससे जुड़ा सौभाग्य भी कम हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा में रखें ये चीजें, जीवन में आएगी खुशहाली

रखें इन बातों का ध्यान

what to keep in mind for trophy

जब आप घर में ट्रॉफी रख रहे हैं तो कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें। मसलन-

  • आपने अगर किसी स्टैंड पर ट्रॉफी रखी है और वह स्टैंड खराब हो गया है या फिर कहीं से उखड़ गया है तो उसे तुरंत रिपेयर करवा लें।
  • इसी तरह अगर ट्रॉफी पर लिखा नाम या अल्फाबेट मिट गया है तो ऐसे में आप उसे तुरंत ठीक करवाएं। ट्रॉफी पर इस तरह आधा अधूरा नाम वास्तु के अनुसार अच्छा नहीं माना जाता है।
  • अगर बच्चे ने कई सारी ट्रॉफी जीती है तो उसे सजाते समय ध्यान रखें कि सबसे छोटी ट्रॉफी को सबसे ऊपर रखें। उसे बड़ी ट्रॉफी उसके नीचे रखें। इस तरह आप ट्रॉफी के साइज के अनुसार सजाएं।
  • ट्रॉफी व मेडल्स का मुंह हमेशा सामने की ओर होना चाहिए। कई बार यह देखने में आता है कि मेडल्स दीवार पर लटके हुए होते हैं और उनका बैक साइड सामने आ जाता है। लेकिन ऐसा गलत होता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP